सीधी। रिश्वतखोरी के मामले में रीवा लोकायुक्त की टीम ने सीधी जिले के खड्डी में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत लेने के लिए शिकायतकर्ता के पास देर रात उसके घर पहुंच गया था। पूर्व से इसकी सूचना होने की वजह से लोकयुक्त की टीम आसपास ही मौजूद रही। जैसे ही उसने रिश्वत ली, तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया गया है कि आवेदक दिवाकर प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम खड्डी खुर्द चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश की ओर से लोकायुक्त एसपी रीवा के पास शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आरोपी बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन, जिला सीधी मध्य प्रदेश द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बृजेश तिवारी प्रधान आरक्षक ने शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के लड़के और भांजे की जमानत देने के लिए 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी शिकायत प्राप्त होने पर सत्यापन कराया गया , शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता से15,000 रुपए रिश्वत मांगे थे।
शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच हुई बातचीत के बाद 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। इस दौरान लोकायुक्त के कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।