रीवा। माता महालक्ष्मी जी एवं भगवान श्री अग्रसेन जी के मंदिर स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण होने पर अग्रवाल समाज रीवा के तत्वाधान में दिनांक 23 नवंबर 2024 को शाम 7 बजे 56 भोग महाप्रसाद,सामूहिक महाआरती के साथ आकर्षक आतिशबाजी का आयोजन अग्रवाल समाज भवन फोर्ट रोड रीवा में किया गया।
56 भोग महाप्रसाद को लेकर सामाजिक अग्रबन्धुओं में बहुत उत्साह रहा अग्रबंधु के परिवार से एक से एक बढ़चढकर मीठे पकवान माँ की आराधना एवं कुलदेवता को अर्पित किए। जिसमें फ़ल 5 प्रकार, मठरी, पंचामृत, पेठा, नमकीन कचौरी,मालपुआ,चावल की खीर,सिंघाड़ा,फ़्राइड इडली, गुजिया,कपूरकंद,मूंग का हलुआ, क्रीम बिस्किट,सिंघाड़े के पकवान, गुलगुले, छेना के रसगुल्ले, मीठी पूड़ी बताशा, पंजीरी,सूजी का हलवा, लाई के लड्डू,साबूदाना की खीर गुड़ की पट्टी,केला,रामदाना के लड्डू,मिठाई की बर्फी,इमरती,पान,देशी चना,चॉकलेट बर्फी,पानमसाला,राजस्थानी कचौड़ी, पेड़ा,कई प्रकार की नमकीन,बूंदी,सोहन पापड़ी,सलोनी पापड़ी,ड्राई फ्रूट की मिठाई, बूंदी के लड्डू,अमीरती,खोवा की जलेबी, टॉफियां,साबूदाना की खिचड़ी, चूरमा,लावा के लड्डू,गुड़ की पट्टी,मीठी सलोनी,आमवट,गजक, मगज के लड्डू,चिप्स,केक आदि सैकडों व्यंजनों से कुलदेवी,कुलदेवता को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।
इस अवसर पर सभी महिलाओं,पुरुषों,बच्चों ने थाली में दीपक,पुष्प के साथ सामूहिक आकर्षक,भव्य आरती की।इस शुभ अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एड.,उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल,मंत्री नूतन अग्रवाल,एड.सहमंत्री शारदा प्रसाद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र अग्रवाल एवं रूपेश अग्रवाल,संतोष अग्रवाल एड. श्रीमती नम्रता अग्रवाल समाज के प्रवक्ता मनोज अग्रवाल,भरत अग्रवाल डालमिया ग्रुप,राकेश अग्रवाल प्रिज़्म सीमेंट, आर.जी.अग्रवाल,जयंती अग्रवाल,उत्तम अग्रवाल,शेखर अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,प्रीति गोयल,नीतू गोयल,ज्योति अग्रवाल,सारिका अग्रवाल,साधना अग्रवाल,अजय अग्रवाल,मदन मोहन अग्रवाल,शंकर प्रसाद अग्रवाल,सत्यनारायण अग्रवाल,महेश अग्रवाल,कान्हा आयुष अग्रवाल,संतोष गुप्ता,अशोक अग्रवाल,विवेक सिंघल,सागर अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,प्रिंसी अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,अनिता अग्रवाल,रतन अग्रवाल,सुनील अग्रवाल किराना,बसंत अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल,संध्या अग्रवाल, आलोक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,हर्षित अग्रवाल,संदीप अग्रवाल मुरली,दीपक अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,आशा अग्रवाल,आदि सैकडों अग्रबन्धुओं की उपस्थिति में स्थापना दिवस कार्यक्रम सफ़ल रूप से मनाया गया।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एड. सुनील अग्रवाल ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रसाद देने वाले एवं अथक परिश्रम करके कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु सहयोग करने वाले सभी अग्रबन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी परिवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।