Mahashivratri mahakumbh prayagraj
रीवा. महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान को लेकर प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में भीड़ बढ़ने के बाद बॉर्डर में वाहनों को रोकने की स्थिति बन सकती है। इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात हो गया है और हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गई है।

प्रयागराज में आज महाशिवरात्रि पर अंतिम शाही स्नान होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रयागराज को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। सभी श्रद्धालुओं से अपने नजदीकी घाट पर नहाने को कहा गया है। मंगलवार को 15 हजार से अधिक वाहन टोल प्लाजा से गुजरे और भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में माना यह जा रहा है कि प्रयागराज में भीड़ अगर ज्यादा बढ़ती है तो बॉर्डर में एक बार फिर वाहनों को रोकने की स्थिति बन सकती है। इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सारी तैयारी कर ली है। अगर वाहनों को रोका जाता है तो तत्काल कुंभ यात्रियों के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा सकें।

एसपी ने किया बार्डर का निरीक्षण
अंतिम शाही स्नान को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मंगलवार को बॉर्डर का निरीक्षण किया और कुंभ यात्रियों को ठहराने सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। कहा कि अगर वाहनों को रोकने की स्थिति बनती है तो कुंभ यात्रियों को कम से कम समस्या हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

Share.
Leave A Reply