रीवा। आठ माह की गर्भवती किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिश्ते के भाई ने ही उसके साथ बलात्कार किया था। पूरा मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली है। हालांकि अभी तक किशोरी बयान देने की स्थिति में नहीं है।
घटना रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां रहने वाली एक किशोरी के साथ उसके रिश्ते के भाई ने ही बलात्कार किया था। करीब दस माह पूर्व माता-पिता निमंत्रण में शरीक होने गए थे तभी उसने किशोरी के साथ बलात्कार किया। बाद में वह पीडि़ता का शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं हुई। शारीरिक परिवर्तन देखकर परिजनों ने जब उससे घटना की जानकारी ली तो पीडि़ता ने पूरी बात बता दी। उक्त किशोरी को दो दिन पूर्व रिश्ते का भाई अपने साथ मोटर साइकिल में बैठाकर अपने साथ ले गया था जहां किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि रिश्ते के भाई ने ही उसे समोसे में जहर मिलाकर खिला दिया और वापस घर छोड़कर चला गया। जब उसकी हालत खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक परिजनों ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है।
अस्पताल में पीडि़ता के बयान दर्ज करने पहुंची पुलिस
वार्ड के डाक्टरों द्वारा गर्भवती किशोरी के जहर सेवन करने की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर महिला थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसके बयान दर्ज करने का प्रयास किया लेकिन पीडि़ता अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है जिससे पुलिस परिजनों से घटना की जानकारी लेकर वापस लौट आई। पुलिस अब उसकी हालत ठीक होने का इंतजार कर रहे है जिसके बाद ही उसके बयान दर्ज होंगे।
नाबालिग किशोरी निकली गर्भवती, तबियत बिगडऩे पर लाए थे परिजन
नाबालिग किशोरी गर्भवती निकली। उसकी तबियत बिगडऩे पर परिजन अस्पताल लेकर आए जहां परीक्षण के बाद उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। फिलहाल पीडि़ता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी की तबियत कुछ दिनों से खराब थी। उसके पेट में दर्द रहता था जिस पर परिजन उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आए। यहां भर्ती कर चिकित्सकों ने जब उसकी जांच की तो वह गर्भवती निकली। उसे गायनी वार्ड में भर्ती कराया गया है। वार्ड के चिकित्सकों ने इसकी सूचना एसजीएमएच चौकी को दी जिस पर अमिलिया थाने को घटना से अवगत कराया गया है। हालांकि पीडि़ता के साथ किसने यह घिनौना काम किया है इसका खुलासा उसके बयान दर्ज होने के बाद ही हो पायेगा।