Thursday, September 19

रीवा। प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमानी रूप से फीस निर्धारित करने के मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्रवाई की है। निर्धारित नियमों की अनदेखी कर फीस बढ़ाने के चलते कलेक्टर ने सभी स्कूलों की बढ़ी हुई फीस को रोक दिया है। साथ ही कहा है कि पिछले वर्ष 2022-23 में स्कूलों की जो फीस थी वह चालू शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए मान्य की जाती है।

कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि दस प्रतिशत तक फीस बढ़ाए जाने की अनुमति है, निर्धारित शर्तों का पालन भी जरूरी है। फीस बढ़ाने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी भी देना होता है। जिसमें प्रस्तावित फीस संरचना, पूर्ववर्ती तीन वर्षों के वित्तीय खातों का आडिट-बैलेंस सीट आदि का ब्यौरा, आय-व्यय से जुड़े चार्डेट एकाउंटेंट से प्रमाणित प्रावधिक खाते, प्रस्तावित बजट का ब्यौरा भी देना होता है। निजी स्कूलों ने फीस बढ़ाए जाने के नियमों का पालन नहीं किया है।
इस आदेश के बाद अभिभावकों को बढ़ी हुई फीस को लेकर बड़ी राहत मिली है। कई स्कूलों ने दस प्रतिशत तक फीस बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले ही कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर सभी स्कूल संचालकों से कहा था कि वह अभिभावकों को किसी दुकान विशेष से सामग्री खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। अभिभावक ड्रेस और किताबों की खरीदी के लिए बाध्य नहीं कर सकते।
.
34 स्कूलों को DEO का नोटिस

फीस बढ़ाने में मनमानी करने वाले 34 प्राइवेट स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। जिसमें कहा गया है कि फीस बढ़ाए जाने को लेकर जो नियम निर्धारित किए गए हैं उनका पालन नहीं किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी अब तक किसी ने नहीं दी है। जिसके चलते बीबीएस उमावि नेहरूनगर, बीबीएस उमावि आजाद नगर, साई पब्लिक स्कूल समान, बीएनपी उमावि खौर कोठी, बीएनपी उमावि शारदापुरम, बीएनपी जेलमार्ग, रीवा इन्टरनेशनल स्कूल रतहरा, विजडम वैली सीनियर सेकेन्डरी स्कूल द्वारिकानगर, इन्टीगिटी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल चिरहुला, किड्स वल्र्ड स्कूल रमकुई, किड्स वल्र्ड करही, वनस्थली पब्लिक स्कूल रतहरा, सेन्ट्रल एकेडमी सिविल लाइन्स रीवा, गीतांजलि पब्लिक स्कूल सिविल लाइन्स रीवा, बालभारती सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सिरमौर चौराहा, राजहंश सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरमौर चौराहा, ज्ञानस्थलि सीनियर सेकंडरी स्कूल सिरमौर चौराहा, बिल्लाबांग हाई इन्टरनेशल स्कूल खैरा चोरहटा, ज्योति सीनियर सेकंडरी स्कूल बरा समान, फोमेन्स मेमोरियल स्कूल गुढ़ चौराहा, माउन्ट लिटेरा जी स्कूल मनकहरी, गुरूकुल उमावि खैरा चोरहटा, सेक्रेड हार्ड कान्वेन्ट स्कूल पडऱा, दिल्ली पब्लिक स्कूल अटरिया, उमादत्त उमावि ढेकहा, जेजे कान्वेन्ट स्कूल ढेकहा, संस्कार वैली सकूल मैदानी, डीपाल स्कूल मैदानी, टेन्डर हार्ट डिहिया, गीता ज्योती उमावि बजरंग नगर, दीप ज्योति बरा, सेन्ट मैरी अनंतपुर, चिल्ड्रन एकेडमी अनंतपुर, मल्टीफार्म अजगरहा, वेदान्ता उमावि अजगरहा आदि को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

— स्कूलों के प्राचार्य किए गए तलब
जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों को नोटिस में कहा गया है कि सत्र 2021-2022, 2022-23, 2023-24 में ली गई एवं वर्तमान सत्र 2024-2025 में ली जाने वाली शुल्क का मदवार, कक्षावार तुलनात्मक चार्ट तैयार कर तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराएं। यह जानकारी लेकर स्कूल संचालक या फिर प्राचार्य को स्वयं उपस्थित होना होगा। प्रतिनिधियों से जानकारी भिजवाना मान्य नहीं किया जाएगा। जानकारी प्राप्त होने के बाद सभी का परीक्षण कराए जाने के बाद अगली कार्रवाई तय होगी।

Share.

1 Comment

Leave A Reply