रीवा। नगर निगम के मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर अजय मिश्रा (बाबा) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें कई प्रमुख प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है। शहर के सिरमौर चौराहे के पास स्थित कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे समदडिय़ा बिल्डर्स की मुश्किलें भी एमआईसी ने बढ़ाने का प्रयास किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के तहत राशि आहरित करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले 4 हितग्राहियों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की अनुमति दी गई है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के गोल क्वार्टर, सुन्दर नगर, एसएएफ एवं कृष्णा नगर साइट में आवंटित ईडब्ल्यूएस भवनों की हितग्राही अंशदान की राशि जमा नहीं किए जाने के कारण 33 हितग्राहियों का आवंटन निरस्त किया गया।
नगर निगम रीवा के स्वामित्व की अचल सम्पत्ति योजना क्रमांक 6 में रिक्त 14 भूखण्डों का आरक्षित मूल्य निर्धारण करने के लिए परिषद को प्रस्ताव अग्रेषित किया गया।
मछली मार्केट के प्रथम तल पर निर्मित मीट-मटन की दुकानों के आवंटन के लिए सर्वेक्षित सूची का इश्तेहार दो स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित कराया जाकर 7 दिन में दावा आपत्ति प्रस्तुत करने का समय दिया गया। इसी प्रकार मत्स्य बाजार केन्द्र में मछली व्यवसायियों को रिक्त 7 दुकानों के आवंटन के लिए 14 व्यक्तियों ने आवेदन दिया है, यह मछली व्यवसायी हैं अथवा नहीं। इनकी सूची का इश्तेहार प्रकाशित कराकर दावा आपत्ति 7 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने का समय दिया गया। बैठक में आयुक्त सौरभ सोनवणे, मेयर-इन-काउंसिल के प्रभारी सदस्य नजमा बेगम, गायत्री खण्डेलवाल, रमा दुबे, धनेन्द्र सिंह बघेल, गुलाम अहमद, मनीष नामदेव, आरती बक्सरिया, रवि तिवारी, नीतू अशोक पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
—
—
आडिटोरियम के अनुबंधों पर होगा पुनर्विचार
शहर के वार्ड 7 में सिरमौर चौराहा के पास स्थित कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम, कैफेटेरिया एवं ओपेन एम्पिथियेटर के रख-रखाव, संचालन-संधारण के कार्य के लिए पूर्व में पूरित अनुबंध में पुनर्विचार का प्रस्ताव परिषद को अग्रेषित किया गया है। इसके रखरखाव का ठेका पूर्व में भी जब दिया गया था तो प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए गए थे। कुछ दिन पहले भी नोटिस देकर राशि नियमित जमा कराने के लिए कहा गया था। अब नए सिरे से शर्तों के निर्धारण की तैयारी है।
—
इन प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी
– वार्ड चार पडऱा स्थित भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की संचालिका मेमर्स कल्याण पेट्रोल पंप को नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व की 0.88 एकड़ भूमि में पेट्रोल पम्प के लिए निर्धारित भूमि के अंतरण के लिए निर्धारित आरक्षित मूल्य जमा कराने की अनुमति दी गई।
– एजी कालेज एसटीपी से निकलने वाले शोधित जल के पुन: उपयोग के लिए औद्योगिक विकास निगम रीवा से किए गए अनुबंध की महापौर द्वारा दी गई स्वीकृत का अनुमोदन किया गया।
– रीवा शहर में निराला नगर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा के नाम इन्द्राज भूमि ग्राम अनंतपुर पटवारी हल्का अनंतपुर स्थित भूमि 20595.49 वर्गमीटर शासकीय भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना क्रियान्वयन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव परिषद को अग्रेषित किया गया।
– नगर निगम क्षेत्र में सिरमौर चौैराहा फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे तथा समान फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे एवं डॉ. अम्बेडकर बाजार के पीछे एवं शिल्पी प्लाजा ब्लाक ए एवं बी ब्लाक के पीछे वाहन पार्किंग शुल्क वसूली के लिए प्रीमियम एवं शर्तों का पुनर्निर्धारण का प्रस्ताव परिषद को अग्रेषित किया गया।
– शहर के स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को पेयजल सप्लाई की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमृत 2.0 के तहत महिला एसएचजी द्वारा वाटर क्वालिटी टेस्टिंग कार्य के लिए 5 स्वसहायता समूहों का चयन किया गया है।
—