रीवा। समर्थन मूल्य पर चल रही गेहूं की खरीद में उठाव समय पर नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से खरीद केन्द्रों में गेहूं की मात्रा अधिक जमा हो गई है। जिसके चलते किसानों को केन्द्रों में अपना गेहूं रखने की जगह नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर कई केन्द्रों में किसानों ने कहा है कि पूर्व से खरीदे गए गेहूं का परिवहन किया जाए ताकि नए सिरे से खरीदी पर असर नहीं पड़े। कृषि उपजमंडी करहिया में किसानों ने यह आपत्ति दर्ज कराई कि मंडी परिसर में बड़ी मात्रा में गेहूं जमा हो गया है। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष किसान सुब्रतमणि भी पहुंचे और कहा कि प्रशासन को खरीद के साथ ही उठाव पर भी फोकस रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी और कड़ी धूप की वजह से हर जगह तौल नहीं हो पा रही है। शेड के नीचे ही किसान जगह चाहते हैं। इसलिए प्रशासन को ऐसी व्यवस्था बनाना चाहिए कि शेड के नीचे का हिस्सा खाली रहे और किसान जो गेहूं लेकर आएं उनकी तौल वहीं पर छाया में ही कराई जाए। किसान नेता कहा कि करहिया मंडी परिसर में कई टै्रक्टर ट्राली गेहूं से भरे बाहर ही धूप पर खड़े किए गए हैं। किसानों को इंतजार है कि जगह खाली हो तो वह भी तौल कराएं। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए छाया और पानी किसानों के लिए उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई गई है। किसानों ने यह भी मांग उठाई है कि पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करते हुए रात्रि के समय भी तौल की व्यवस्था कराई जाए जिससे धूप और गर्मी से किसानों के साथ ही हम्माल भी बच सकें।
—
परिवहनकर्ता को भुगतान हुआ, अब होगा उठाव
बीते कई दिनों से परिवहनकर्ता का पुराना भुगतान नहीं होने की वजह से खरीद केन्द्रों से उठाव नहीं हो रहा था। अब नॉन की ओर से करीब 25 लाख रुपए का भुगतान कर दिया गया है। जिसके चलते बुधवार की देर शाम कई केन्द्रों में वाहन गेहूं का उठाव करने के लिए पहुंचे। जिले में 76 केन्द्रों में खरीदी हो रही है। अब तक करीब 21 हजार मीट्रिक टन की खरीदी हुई है। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्र इस बार बढ़ाए जाने की वजह से गेहूं का परिवहन कम मात्रा में इस बार होगा।
—-
गेहूं का परिवहन शुरू करा दिया गया है। कुछ ही केन्द्रों में मात्रा अधिक है। अधिकांश केन्द्रों में अभी कम मात्रा में गेहूं आ रहा है। हमारी पूरी तैयारी है कि खरीदी के बाद उसका समय पर परिवहन भी हो। बारदाने की समस्या भी रीवा में नहीं है।
अनिल मिश्रा, जिला प्रबंधक नॉन