Tuesday, April 15

Spa center Rewa

रीवा। शहर के दो स्पा सेंटरों में एक साथ पुलिस ने दबिश दी है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लड़कियां मिली है जो इसमें काम करने के लिए बाहर आई हुई थी। पुलिस को स्पा सेंटर से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। कार्रवाई से अब स्पा सेंटरों में हड़कंप मचा हुआ था। शहर के दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस इन पर नजर रखे हुए थी।  यहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी विवि हितेन्द्रनाथ शर्मा व अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की टीम गठित कर दी।

पुलिस टीमों ने खुटेही में स्थित रायल हमाम एण्ड स्पा सेंटर व बजरंग नगर गेट के समीप स्थित द क्लाऊड स्पा सेंटर में दबिश दी। एक साथ दोनों सेंटरों में दबिश से हड़कंप मच गया। यहां काम करने वाली तीन लड़कियां पुलिस को मिली है जिनसे संचालक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ये लड़कियां दूसरे प्रांतों से यहां काम करने के लिए आई थी। इसके अतिरिक्त स्पा सेंटर की सेवाओं का लाभ उठाने आए कुछ युवक भी मिले है जिनको भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। तलाशी के दौरान स्पा सेंटर के अंदर बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। ग्राहकों की सुविधा के लिए अंदर कमरों में सारी व्यवस्थाएं की गई थी। फिलहाल पुलिस यहां मिले लोगों से पूछताछ कर रही है।बाक्स
संचालक के विरुद्ध होगी कार्रवाईस्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का रैकेट चलाने वाले संचालकों की पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है। जांच के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करेगी। एक स्पा सेंटर में मौजूद युवक पुलिस को देखते ही फरार हो गया था जो संचालक बताया जा रहा है।

….
महिलाओं पर नहीं होगी एफआईआर, पीडि़त की तरह होगा व्यवहार

अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में अब काम करने वाली महिलाओं की गिरफ्तारी नहीं होगी और न ही पुलिस उन पर एफआईआर दर्ज करेगी। महिला सुरक्षा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इस संबंध में सभी जिलों को पत्र जारी किया गया है। पत्र में सुप्रीम कोर्ट से पारित आदेश का हवाला देते हुए सभी जिलों को इसके पालन के निर्देश दिये गये है। जो पुलिस अब वैश्यालय चलाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करेगी लेकिन यहां काम करेन वाली महिलाओं को पीडि़त और शोषित समझकर व्यवहार किया जायेगा।

……
खुटेही और बजरंग नगर गेट के पास दो स्पा सेंटरों में दबिश दी गई है। यहां पर कुछ युवक और लड़कियां मिली है। लड़कियों से संचालक के संबंध में पूछताछ की जा रही है। तलाशी के दौरान कुछ सामग्री भी जब्त की गई है। जांच में जिनके नाम सामने आयेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा

Share.
Leave A Reply