Rachin Ravindra, New Zealand vs South Africa, 1st Test: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला खेला जा रहा है। माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस मैच में दोहरा शतक जड़ा है।

प्रोटियाज़ के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविंद्र ने 366 गेंदों पर 240 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 26 चौके और 3 सिक्स लगाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले वे न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। इससे पहले रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन उनको एक स्पिन ऑलराउंडर के रूप में देखा जा रहा था और वे निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे।

वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने दुनिया को बताया कि वे एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। जिसके बाद वे टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे और दमदार दोहरा शतक उनके बल्ले से निकला। रविंद्र का २४० रन का स्कोर अब न्यूजीलैंड की धरती पर नंबर-४ या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीसरा सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है।

इस मामले में वह केवल ब्रेंडन मैकुलम (३०२ बनाम भारत, २०१४) और मार्टिन क्रो (२९९ बनाम श्रीलंका, १९९१) से पीछे हैं। इस मैच में रविंद्र के अलावा केन विलियमसन ने भी शतकीय पारी खेली और कीवी टीम ने ५११ रन का स्कोर बनाया है। रविंद्र के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने ११८ रनों कि पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान नील ब्रांड ने छह विकेट झटके हैं।

Share.
Leave A Reply