नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक पहलवानों के बीच पहुंच गए। जहां पर पहले से पहलवान अखाड़े में प्रेक्टिस कर रहे थे। अचानक से राहुलगांधी को अपने बीच देख वह भी चौक गए। फिर राहुल ने बताया कि वह जानना चाहते हैं कि पहलवानों की तैयारी कैसी होती है और जीवनचर्या क्या रहती है। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया के साथ उन्होंने कुश्ती के दांव भी सीधे।
राहुल गांधी ने पहलवानों के साथ नास्ता भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहलवानों की जो समस्याएं हैं उसके लिए वह लगातार आवाज उठाएंगे और न्याय दिलाने का प्रयास
करेंगे।
पहलवानों से मिलने के बाद राहुल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि–वर्षों की जीतोड़ मेहनत, धैर्य एवं अप्रतिम अनुशासन के साथ अपने खून और पसीने से मिट्टी को सींच कर एक खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल लाता है। आज झज्जर के छारा गांव में भाई विरेंद्र आर्य के अखाड़े पहुंच कर ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान भाइयों के साथ चर्चा की।
सवाल सिर्फ एक है – अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़ अगर इन खिलाड़ियों, भारत की बेटियों को अपने हक और न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़े तो कौन अपने बच्चों को यह राह चुनने के लिये प्रोत्साहित करेगा?
यह किसान परिवार के निश्छल, सीधे एवं सरल लोग हैं, इन्हें तिरंगे की सेवा करने दीजिए। इन्हें पूरे मान और सम्मान के साथ भारत का सर गौरव से ऊंचा करने दीजिए।
—RahulGandhi
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1739883135737950284/photo/1