रीवा. पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर शहर के खुटेही में चल रहे भू्रण लिंग परीक्षण केंद्र का भंडाफोड़ किया है। किराये के मकान में संचालित अवैध सोनोग्राफी सेंटर में महिला आरक्षक को गर्भवती बनाकर भेजा और बाद में दबिश देकर दलाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस केंद्र से सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य सामग्री जब्त कर गिरोह में शामिल दूसरे लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
रीवा शहर के सिरमौर चौराहे के पास खुटेही मोहल्ले में भू्रण लिंग परीक्षण होने की सूचना पर कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह ने गिरोह का पर्दाफाश करने टीम गठित की थी। टीम में एसडीएम वैशाली जैन, डीएसपी प्रतिभा शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने एक गर्भवती महिला आरक्षक का भू्रण लिंग परीक्षण करवाने के लिए दलाल से बात की। 12 हजार रुपए में सौदा तय होने के बाद दलाल ने सोमवार को लिंग परीक्षण करवाने का वादा किया। वादे के मुताबिक सोमवार को महिला आरक्षक रश्मी उपाध्याय गर्भवती की भूमिका में आरक्षक मनोज रावत व शशि के साथ दलाल से मिली। दलाल उनको लेकर जैसे ही अपने साथ निकला तो पहले से ही नजर रख रही पुलिस पीछे लग गई।
विश्वविद्यालय थाने के खुटेही मोहल्ले में स्थित खंडहर मकान के पास गाड़ी आकर रुकी जहां गर्भवती महिला आरक्षक को लिंग परीक्षण के लिए अंदर ले जाया गया। उसी दौरान एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने दबिश दे दी। एक कमरे में सोनोग्राफी मशीन रखी थी जिससे पेट में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण किया जा रहा था।
कार्रवाई से पूरे मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। कमरे के अंदर लिंग परीक्षण से जुड़ी मेडिसीन भी बरामद हुई। पुलिस ने मशीन सहित पूरा सामान जब्त कर लिया है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
——————-
ऐसे किया पुलिस ने स्टिंग ऑपरेशन
डीएसपी प्रतिभा शर्मा ने दलाल सुखेन्द्र के मोबाइल पर फोन कर लिंग परीक्षण की बात की। दलाल ने 12 हजार रुपए में सौदा तय कर सोमवार को लिंग परीक्षण की बात कही। इस दौरान पुलिस उस खंडहर मकान की तीन दिन से सिविल ड्रेस में रेकी कर रही थी। सोमवार को खुटेही के समीप सडक़ के किनारे दलाल मिला। दलाल महिला को अपने वाहन में बैठाकर सोनोग्राफी के लिए ले गया। सादे वाहनों में पुलिस भी उसके पीछे लग गई और खंडहर मकान के थोड़ा पहले रुक गई। जैसे ही दलाल महिला को अंदर ले गया तभी पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
————–
कई जगह घुमाने के बाद लेकर पहुंचा था दलाल
दलाल महिला को गाड़ी में बैठाने के बाद सीधे सेंटर में लेकर नहीं गया था। आरोपी अलग-अलग स्थानों पर महिला को ले गया था ताकि कोई पीछा कर रहा हो तो उसे पता चल जाए। कई मोहल्लों में गाड़ी घुमाने के बाद महिला को लेकर अंगूरी बिल्डिंग के पीछे स्थित मकान में लेकर गया था। हालांकि इतनी चालाकी के बाद भी वह पुलिस टीम को चकमा नहीं दे पाया।
———–
मकान मालिक की भूमिका की भी चल रही जांच
पुलिस ने रैकेट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दलाल सुखेन्द्र के अलावा रुपए लेने वाला कृष्णकांत सोनी व अंदर सोनोग्राफी करने वाला पंकज सिंह निवासी मऊगंज शामिल है। इसके अलावा मामले में मकान मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि रैकेट में मकान मालिक की भूमिका सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
——————-
ये रहे टीम में शामिल
कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल की संंयुक्त टीम गठित की गई थी। टीम में एसडीएम वैशली जैन, डीएसपी प्रतिभा शर्मा, महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा, विवि थाना प्रभारी आशीष मिश्रा, आरक्षक रश्मी उपाध्याय, आरक्षक मनोज, शशि, एएसआई राजेन्द्र द्विवेदी, अरुण, विशाल उपाध्याय, गनमैन अरविंद यादव सहित अन्य लोग शामिल थे। टीम को बैकअप देने के लिए एक दूसरी टीम भी पीछे लगी थी ताकि स्टिंग ऑपरेशन फेल होने की कोई संभावना न रहे।
——————
पूर्व में भी हो चुकी है जिले में कार्रवाई
इससे पूर्व भी जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई कर चुकी है। विवि थाने के खुटेही स्थित नर्सिंग होम में दबिश देकर लिंग परीक्षण के रैकेट का पर्दाफाश किया था। नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार किया गया था जिनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। शहर में दूसरी बार लिंग परीक्षण का रैकेट सामने आया है।
—————–