Loksabha Election Rajnath Singh Live : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य प्रदेश के रीवा में चुनाव प्रचार के दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर बड़ी बात कही है।
रीवा के नईगढ़ी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर काम हो।
कुछ महीने पहले ही मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं और अब 4 महीने के बाद फिर से लोकसभा के चुनाव प्रारंभ हो गए हैं। ऐसे में बार-बार चुनाव से न केवल देश पर खर्च का भार बढ़ता है बल्कि लोगों को भी कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है।
सिंह ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए और एक अन्य चरण में स्थानीय निकाय के चुनाव हो जाएं। पांच साल में दो बार चुनाव कराया जाना चाहिए। इससे समय की बचत होगी और पूरा फोकस विकास पर रहेगा।
मध्यप्रदेश को लेकर था संदेह
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत को लेकर संदेह जताया जा रहा था लेकिन मैंने जब कई सभाएं लेने के बाद प्रधानमंत्री से चर्चा की तो उन्हें पूरी तरह से आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश के लोगों ने हमारे भरोसे को सही ठहराया।
…
भारत में पैदा होने वाले हर नागरिक का बराबर अधिकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि भारत में पैदा होने वाले हर नागरिक का बराबर का अधिकार है। तीन तलाक का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की बहन बेटियों के साथ होने वाले इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसलिए भाजपा की सरकार ने तीन तलाक को समाप्त करने का कानून बनाकर महिलाओं को वाजिब हक दिलाया।
…
किसानों के लिए सवा लाख करोड़ होंगे खर्च
राजनाथ सिंह ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि एनडीए की सरकार देश में बड़ा काम करने जा रही है। करीब सवा लाख करोड रुपए की लागत से देशभर में गोदाम बनाए जाएंगे, जहां पर किसान फसलों का भंडारण करेंगे और कीमत बढ़ने पर वहां से निकाल कर बेच सकेंगे। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अभी फसल रखने के लिए स्थान नहीं होता। जिसकी वजह से कम कीमत पर भी फसल को बेचना पड़ रहा है।
…
पूरा भाषण यहां सुनें