Rajput karni sena protest : उत्तर प्रदेश के आगरा में क्षत्रिय समाज के लोगों ने प्रदर्शन शुरू किया है। कुछ दिन पहले राज्यसभा के सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में वीर योद्धा राणा सांगा के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके चलते क्षत्रिय समाज ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके पहले देश के कई हिस्सों में समाजवादी पार्टी नेता रामजीलाल सुमन का पुतला भी फूंका जा चुका है । राजपूत करणी सेना की ओर से 12 अप्रैल को आगरा में प्रदर्शन किए जाने के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों से भी क्षत्रिय समाज के लोग पहुंच गए हैं। प्रदर्शन कर रहे क्षत्रिय समाज के लोगों के हाथ में तलवारें भी हैं । वह लगातार प्रदर्शन स्थल पर तलवारें लहरा रहे हैं । राजपूत करणी सेना के नेता ने ऐलान किया है कि पहले सभा होगी इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के घर की ओर कूच किया जाएगा । इस ऐलान के बाद से सरकार भी चिंतित हो गई है और प्रदर्शन कारियों से लगातार शांति की अपील की जा रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस की कई कंपनियां सभा स्थल के साथ ही आगरा के विभिन्न हिस्सों में तैनात की गई हैं । रामजीलाल सुमन के घर पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रशासन के अधिकारी लगातार इस बात के प्रयास में है कि प्रदर्शनकारी सभा स्थल के बाहर नहीं निकलने पाए। अन्यथा उन्हें रोक पाना मुश्किल होगा क्योंकि अधिकांश लोगों के हाथों में हथियार है और उनके मन में गुस्सा भी फूट रहा है।
…
सांसद ने बताया जान को खतरा
बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने अपनी जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि जिस तरह से प्रदर्शन हो रहा है और जान से मारने की धमकी मिल रही है, उससे उन्हें और अपने परिवार को खतरा महसूस हो रहा है। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था देना सरकार का काम है। हाईकोर्ट में भी उन्होंने सुरक्षा के लिए आवेदन किया है।