Rajyasabha Election 2024 Madhya Pradesh BJP
भोपाल। भाजपा ने राज्यसभा की चार सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिसमें महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नरोलिया को भी राज्यसभा भेजने की तैयारी है। कई दिनों से भाजपा प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर रही थी। क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बैठाने के लिए कई बैठकें भी हुईं, आखिरकार नामों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें डॉ. एल मुरगन, उमेशनाथ महराज, माया नारोलिया, बंशीलाल गुर्जर का नाम शामिल है। वहीं एक नाम ओडिसा से भी है जिसमें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का नाम दिया गया है।
मध्यप्रदेश के नामों में इस बार भाजपा ने विंध्य क्षेत्र से कोई नाम शामिल नहीं किया है। जबकि यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है। पिछले चुनाव में भाजपा ने सीधी जिले के अजय प्रताप सिंह बाघेल का नाम दिया था। माना जा रहा था कि अजय प्रताप को फिर से पार्टी अवसर दे सकती है क्योंकि संगठन में लंबे समय तक उन्होंने सेवाएं दी हैं। इसके अलावा अन्य कई नामों की भी चर्चा थी लेकिन किसी को मौका नहीं दिया गया।
कांग्रेस से भी विंध्य को झटका लगने की आशंका
पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से रीवा जिले के नेता राजमणि पटेल को राज्यसभा भेजा गया था। उनका नाम पिछड़ा वर्ग के लोगों में पार्टी की पकड़ को मजबूत करने के उद्देश्य से तय किया गया था लेकिन उनका कार्यकाल काफी कमजोर रहा है। वह अपने गृह जिले में भी नेताओं को नहीं साध पाए। प्रदेश के दूसरे हिस्सों में उनकी सक्रियता काफी कमजोर रही है। इस बार कांग्रेस कोटे से कमलनाथ स्वयं राज्यसभा जाना चाह रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले सीडब्ल्यूसी मेंबर बनाए गए कमलेश्वर पटेल भी समीकरण बैठाने के प्रयास में हैं क्योंकि कमलेश्वर विधानसभा चुनाव भी हार चुके हैं और क्षेत्र से भी पकड़ कमजोर होती जा रही है। सीधी के ही केके सिंह भंवर के भी नाम की चर्चा है लेकिन जातीय एजेंडे पर सवार कांग्रेस पार्टी किसी पिछड़ा वर्ग के नेता को ही अवसर देने के प्रयास में है। अरुण यादव और जीतू पटवारी भी सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं।