रीवा। रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव के कार्यक्रम में प्रताप सहगल द्वारा लिखित एवं अंकित मिश्रा द्वारा निर्देशित नाटक “मौत क्यों रात भर नही आती” का मंचन हुआ । कार्यक्रम का संयोजन रामम सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया।
इस दौरान दर्शक दीर्घा में अखण्ड प्रताप सिंह, शैलेंद्र शुक्ला, सौरभ नामदेव, आशय द्विवेदी, साहिल, अनूप तिवारी आदि गणमान्य दर्शकगण उपस्थित रहे।
कला एवं संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन हेतु सक्रिय नाट्य संस्था रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा मंचित नाटक “मौत क्यों रात भर नही आती” का नाम जानकर प्रथम दृष्टया ऐसे लगता है कि किसी गंभीर विषय पर गम्भीर मंचन होगा परंतु अपने नाम के विपरीत इस नाटक ने दर्शकों को खूब हंसाया, पर असर गम्भीर ही छोड़ता है। नाटक की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार के व्यक्ति की है जो कर्ज के बोझ तले तथा अपने परिवार की जरूरतों को पूरा न कर पाने की वजह से आत्महत्या करने का निर्णय लेता है और आत्महत्या के विभिन्न तरीकों को अपनाने की कोशिश करता है। अपने खोजे हर तरीके में वह विफल रहता है, आत्महत्या के विभिन्न तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया में ही निर्देशक ने हास्य रस उत्पन्न करने का प्रयास किया है जिसका आनंद दर्शकों ने बखूबी लिया है ।
नाटक में यह भी दर्शाया गया कि जिन पैसों की वजह से वह आत्महत्या करना चाहता है पर कर नहीं पाता, जब आकस्मिक लाभ की वजह से उसे आशा से अधिक धन मिलता है तो उस खुशी की वजह से लाभान्वित व्यक्ति को हृदयाघात की वजह से मौत का सामना करना पड़ता है ।
इस दौरान अंकित मिश्रा ने कहा कि इस नाटक जीवन की सच्चाई और भागम-भाग के ऊपर जिसके चलते इंसान मशीन बनता जा रहा है जीवित होते हुए भी नई-नई चाह पूरी करने के लिए हर दिन मरता जा रहा है । जब मशीनी भाग दौड़ से मिलने वाली सफलता का सुख भोगने का अवसर आता है तो इंशान अपने अंत के नजदीक पहुंच जाता है । इस लिए जरूरी है कि हम ईमानदारी से मेहनत करें और वर्तमान की वास्तविकता को स्वीकार करके जीवन के सुख दुख को बराबरी से अपनाएं ।
नाटक के अंत मे निर्देशक और कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया । नाटक में मुख्य पात्र अमिति का जीवंत अभिनय विशेष मिश्रा ने किया साथ ही सुधा के चरित्र अभिनय में ग्लोरी जायसवाल ने अपनी छाप छोड़ी, सूत्रधार की भूमिका में रेहान मंसूरी, महेश की भूमिका में दीपक पटेल, अन्य किरदारदर में राहुल पटेल, ऋतिक, प्रभाकर,संध्या,खुशी,आरती, शिवेंद्र,साहिल,अनूप, ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है । रंग उत्सव की तरफ से अंकित मिश्रा ने बताया कि कल शाम 07 बजे से इस नाटक की द्वितीय प्रस्तुति होनी है जिसमे नए पात्र अभिनय करेंगे इस लिए दर्शक अपना स्नेह जरूर प्रदान करें ।