रीवा। उत्तर प्रदेश के रानीपुर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगी आग धीरे-धीरे बढ़कर रीवा के जंगल तक पहुंच गई है। जिले की सीमा की ओर बढ़ रही कई हिस्सों से आग को बुझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस पर नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों के साथ रीवा के अधिकारियों ने भी बॉर्डर क्षेत्र का निरीक्षण कर संयुक्त रूप से अभियान चलाने की कार्य योजना बनाई है।
रीवा वनमण्डल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र सेमरिया के बीट क्षेत्र कटाई में आग  की सूचना मिलने पर वन अमले द्वारा सुरक्षा श्रमिकों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया है ।
बीट कटाई में आग, पहाड़ के ऊपर रानीपुर वाइल्ड लाइफ अभ्यारण्य के वन परिक्षेत्र मानिकपुर-1 की बीट रोझौंहा में लगी हुई है। यह आग तेज हवा के माध्यम से फैलाव होने के कारण लगी। इस वनाग्नि से लगभग 2.5 हैक्टेयर क्षेत्रफल में सूखी घास खरपतवार का क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

वनाग्नि बुझाने में छोटेलाल सिंह परिक्षेत्र सहायक सेमरिया , रामकलेश साकेत  (बीटगार्ड कटाई) ,  मुकेश प्रजापति (बीटगार्ड बौडहा) एवं अन्य सुरक्षा श्रमिकों का योगदान रहा। बताया गया है कि अंतर्राज्यीय वन सीमा में फैल रही आग के मामले को बढ़ते देख वन परिक्षेत्र  अधिकारी सेमरिया द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी मानिकपुर-1 से दूरभाष पर संपर्क कर उत्तरप्रदेश की अंतर्राजीय जुड़ी बीटों में अन्य जगह आग लगे होने की सूचना दी गई।

साथ ही वनमंडल अधिकारी रीवा अनुपम शर्मा  द्वारा दूरभाष पर डीएफओ चित्रकूट (यूपी) एनके. सिंह को जानकारी दी गई। चर्चा उपरांत डीएफओ चित्रकूट द्वारा अपने वन अमले तथा वन परिक्षेत्र सेमरिया के वन अमले के साथ अंतर्राज्यीय संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी मानिकपुर को फायर वॉचर्स की गश्ती बढ़ाने एवं फायर अलर्ट आपस में साझा करने के लिए निर्देशित किया गया है।
…..

 

यूपी से लगे सीमा क्षेत्र में वनाग्नि पहुंची है। जानकारी मिलने पर वहां के अधिकारियों से संपर्क किया है। दोनों राज्यों का अमला इसको लेकर अलर्ट पर है। प्रयास है कि कोई नुकसान होने के पहले ही इसे नियंत्रित किया जाए। अभी स्थिति नियंत्रण में है।
अनुपम शर्मा, डीएफओ रीवा

Share.
Leave A Reply