रीवा। बसपा के प्रदेश प्रभारी के खिलाफ पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है। वहीं पीडि़त युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। बसपा नेता द्वारा भी की गई शिकायत को जांच में शामिल किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी व सेमरिया विधानसभा चुनाव लडऩे वाले पंकज पटेल (Pankaj Singh Patel) के खिलाफ पार्टी की कार्यकर्ता ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी।

महिला केा शादी का झांसा देकर उनके द्वारा 6 सालों तक शरीरिक शोषण किया गया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया गया। महिला द्वारा एसपी से शिकायत करने पर मामला अजाक थाने भेजा गया। पुलिस ने पूरे मामले की प्रारंभिक जांच की और बसपा नेता के खिलाफ बलात्कार व एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बसपा नेता की पत्नी ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने फर्जी प्रकरण में फंसाने की जानकारी दी थी। उक्त आवेदन को भी इस मामले में शामिल किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की साइबर सहित अन्य माध्यमों से जांच करेगी। महिला द्वारा जो आरोप लगाए गए है उनकी सत्यता का पता लगाकर आगे कार्रवाई करेगी।


पार्टी ने दोनों नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

यह पूरा मामला सामने आने के बाद पार्टी ने दोनों नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश प्रभारी पंकज पटेल व रिपोर्ट करने वाली कार्यकर्ता को भी पार्टी से बाहर कर दिया है। इस पूरे मामले को गंभीर मानते हुए पार्टी ने उसे संज्ञान में लिया और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

———-

बसपा नेता के खिलाफ एक दिन पूर्व महिला ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर अजाक थाने में बलात्कार व एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके आवेदन को भी इस मामले की जांच में शामिल किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी। 

अनिल सोनकर, एएसपी रीवा

Share.
Leave A Reply