Rashmika Mandanna Video Viral: Actress रश्मिका मंदाना ने कई दिनों बाद पर अपने डिपफेक वीडियो को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एनिमल की रिलीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी वायरल वीडियो को लेकर अपना विरोध जताया। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है आईये जानते हैं एक्ट्रेस ने डिपफेक पर क्या कहा…
‘लोगों ने इसे आम मान लिया है लेकिन’ (Rashmika Mandanna Reaction Deepfake)
रश्मिका मंदाना का जब डिपफेक वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद और काजोल से लेकर आलिया भट्ट तक के डिपफेक अश्लील वीडियो सामने आए। रश्मिका मंदाना ने सभी का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले कुछ दिनों से डीपफेक वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं और हमने उन्हें आम बात मानकर स्वीकार कर लिया है, लेकिन यह सब ठीक नहीं है।”
रश्मिका ने वायरल वीडियो के लिए मांगी मदद (Rashika Mandanna Video Viral)
रश्मिका मंदाना ने कहा, “अब मैं समझती हूं कि आगे आकर अपनी बात रखना बेहद जरूरी है। मैं सभी महिलाओं से अपील करूंगी कि जब भी उन्हें मदद की जरूरत हो तो आगे आकर लोगों से मदद मांगें।