Saturday, January 18

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्‍लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा दूसरा टेस्‍ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। फिलहाल मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। वहीं, भारतीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट लेते ही 45 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने ओली पोप को आउट करते हुए इस कीर्तिमान की बराबरी की और फिर जो रुट को पवेलियन भेजते ही भारत के लिए टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया।

रविचंद्रन अश्विन अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भागवत चंद्रशेखर ने बनाया था, तब से चंद्रशेखर ही इस रिकॉर्ड के साथ नंबर एक पर बने हुए थे। लेकिन, अब आर अश्विन ने उनका रिकॉर्ड तोड़ते हुए शीर्ष स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया है।

शतक से सिर्फ तीन विकेट दूर

यहां बता दें कि रविचंद्रन आश्विन इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना 21वां टेस्‍ट विशाखापट्टनम में खेल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 97 विकेट हासिल कर लिए हैं। अब वह विकेटों के शतक से महज तीन विकेट दूर हैं।

भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट बनाम इंग्लैंड

97 विकेट – रविचंद्रन अश्विन

95 विकेट – बीएस चंद्रशेखर
92 विकेट – अनिल कुंबले
85 विकेट – बिशन‍ सिंह बेदी और कपिल देव
67 विकेट – ईशांत शर्मा
Share.
Leave A Reply