शहडोल. बालक और महिला पर हमले की घटनाओं से सहमे ग्रामीणों को  बड़ी राहत मिली है।  बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व प्रबंधन ने इंसानों पर हमले की बाघिन को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। यह रेस्क्यू सुबह करीब 10 बजे धमोखर रेंज के पिपरिया बीट स्थित पीएफ 112 क्षेत्र में किया गया। जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों में दो अलग-अलग गांवों में बालक और महिला पर जानलेवा हमले की घटनाओं को अंजाम देने वाली इस बाघिन को पार्क प्रबंधन ने चिन्हित कर लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसकी कमान रेस्क्यू प्रभारी अर्पित मैढाल के हाथों में थी। उन्होंने बाघिन के सफल रेस्क्यू की पुष्टि की है।

 

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के उप संचालक, सहायक संचालक धमोखर व ताला, वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, धमोखर व पतौर के रेंजर, रेस्क्यू टीम, तथा धमोखर फील्ड स्टाफ मौके पर मौजूद रहे । फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि उक्त बाघिन का मूवमेंट पार्क के नियमित रहवासी क्षेत्र में देखा जा रहा था, किन्तु घटनाओं में जनहानि और लोग घायल होने की पुष्टि के बाद मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए रेस्क्यू करना जरूरी हो गया था। रेस्क्यू के बाद बाघिन को सुरक्षित रूप से इनक्लोजर में स्थानांतरित किया गया है, जहां वन्यजीव चिकित्सकों की टीम उसकी निरंतर मॉनिटरिंग कर रही है।

Share.
Leave A Reply