रीवा। वन परिक्षेत्र सिरमौर अंतर्गत लालगांव सर्किल में ग्राम पंचायत बरहट में खेत में बने कुएं में 8 जंगली सुअर के गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके से वन अमला भरत लाल सिंह बीटगार्ड कांकर, प्रेमदास मिश्रा बीटगार्ड पनगड़ी, पुष्पराज सिंह बीटगार्ड पड़री, सुरक्षा श्रमिक एवं ग्रामीण जनों की सहायता से जाल के माध्यम से 08 सुअर को बाहर निकाला गया, जिसमे से 01 जंगली सुअर मृत अवस्था में था एवं 01 नग जंगली सुअर घायल हुआ रेस्क्यू किया गया।

6 स्वस्थ जंगली सुअरों वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ा गया। उक्त घटना होने का कारण कुएं में जगत न बना होना पाया गया। इस संबंध में खेत मालिक को समझाइश दी गई कि बिना जगत वाला कुंआ सभी मनुष्य/प्राणियों के लिए घातक हो सकता है अतः इसको त्वरित सुधार करें।
उक्त रेस्क्यू कार्य में भरत लाल सिंह बीटगार्ड कांकर, प्रेमदास मिश्रा बीटगार्ड पनगड़ी, पुष्पराज सिंह बीटगार्ड पड़री, एवं सुरक्षा श्रमिकों कार्य सराहनीय रहा।

Share.
Leave A Reply