रीवा। शहर में एक ही दिन की बारिश के बाद कई हिस्सों में हुए जलभराव के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। जलभराव के दूसरे दिन ही बीहर नदी के किनारे कई हिस्सों में बन रहे अवैध निर्माण को तोड़ा गया। साथ ही कुछ स्थानों पर बिना अनुमति चल रहे निर्माण को रोका गया है। नदी के दोनों हिस्सों में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण हो गए हैं, कुछ तो नदी के रेड जोन पर भी कब्जा जमा लिए हैं, जहां तक नदी का पानी रहता है वहां तक रिटेनिंग वाल और घाट बनाए गए हैं।
एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने प्रशासनिक अमले के साथ अवैध विकसित कालोनियों का निरीक्षण किया तथा बिना अनुमति एवं नियमों का पालन न करते हुए विकसित की जा रही कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एसडीएम द्वारा करहिया पुल के समीप नदी के किनारे बनाए जा रहे शाही बिल्डर्स के रिसार्ट में निर्माण कार्य को रोका। बिल्डर्स द्वारा एनजीटी की गाइडलाइन का उल्लंघन कर कालोनी विकसित की जा रही है तथा नदी के तट पर सटाकर कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार शांति विलास कालोनी में नाले से कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान शांति रायल स्टेट के बिना अनुमति निर्माण कार्य को हटाया गया। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि नदी के किनारे नियम विरूद्ध विकसित की जा रही तथा मापदण्डों को पूरा न करने वाली कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। नदी का बहाव सकरा न हो तथा एनजीटी का पालन हो इसलिए यह कार्रवाई की गई।
–
– पूर्व में शिकायतों की अनदेखी होती रही
इसके पहले नदी के किनारे तेजी से विकसित हो रही कालोनियों के साथ अन्य बड़े अवैध निर्माण को लेकर लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बीके माला ने लगातार आपत्ति दर्ज कराई है कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति लिए बिना नदी के ग्रीन बेल्ट को नष्ट किया जा रहा है। इस मामले में एक बार कार्रवाई हुई थी, इसके बाद प्रशासन की चुप्पी की वजह से अवैध निर्माण बढ़ते गए और कई अन्य रसूखदारों ने ग्रीन बेल्ट पर निर्माण करा डाला है।
–
– पुल के नीचे किए गए कब्जे को भी हटाया
शहर के उन्नत विक्रम पुल के नीचे भी करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने झोपड़ी बनाकर कब्जा जमा लिया था। नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए रात्रि में ही इन लोगों को वहां से हटाया गया। हालांकि हटाए जाने के बाद इन लोगों ने विरोध भी दर्ज कराया। इसके साथ ही जयस्तंभ के पास फल विक्रेता द्वारा सड़क पर कब्जा जमाए जाने पर भी कार्रवाई की गई है।
—