भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकंडरी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसका इंतजार कई दिनों से प्रदेशभर के छात्र कर रहे थे। जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, छात्रों में खुशी दौड़ गई। इसके पहले से ही हर कोई अपने रिजल्ट को जानने के लिए उत्सुक रहा है। एमपी बोर्ड ने टॉपर छात्रों की लिस्ट भी जारी की है। जिसमें अधिकांश गरीब परिवारों और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चे शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
nदोपहर जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी हुआ, एक साथ बड़ी संख्या में लोग पोर्टल पर रिजल्ट सर्च करने लगे। जिसकी वजह से काफी देर तक सर्वर ही डाउन हो गया। इसकी जानकारी जब बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित हुई तब परीक्षा परिणाम जान पाए।
n—
nमाध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कला संकाय विषय से कुमारी मौली नेमा पिता अनिल नेमा माता श्रीमती ममता नेमा ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाड़ा का नाम रोशन किया… 489 अंक प्राप्त कर सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता गार्जियन साला के शिक्षक परिवार को दिया है भविष्य में सिविल सेवा की परीक्षा प्राप्त करके शासकीय उच्च पद पर पहुंचने का इरादा रखती है
n————
nn
nn
Rewa–
nn
भूमिका द्विवेदी मार्तण्ड एक 7th रैंक 10th
nn
दिव्यांशी द्विवेदी 6th रैंक 10th सेंट मेरी चाकघाट
nn
विराट त्रिपाठी नंदन किड्स अनंत पुर rewa 6th रैंक 10th
nn
आंशिका सिंह 6th रैंक 10th अमित पब्लिक स्कूल मऊगंज
nn
गौरी तिवारी जैन पब्लिक स्कूल 8th रैंक
nn
ऋचा मिश्रा सरस्वती स्कूल जेल रोड 9th रैंक
nn
निखिल पटेल 9th रैंक मार्तण्ड एक
n—
nn
Vindhya
nn
क्लास 12th
n———
nकला समूह
nआकाश सिंह, व्यंकट एक सतना 8th रैंक
nनम्रता तिवारी, शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल बोदबाग रीवा 8th रैंक
n———-
nगणित संकाय
nअभिलाष पटेल, सरस्वती शिशुमन्दिर रामनगर सतना 9th रैंक
nस्वास्तिक त्रिपाठी, व्यंकट एक सतना 9th रैंक
nबीरेश कुमार प्रजापति, सरस्वती स्कूल मदारिया सीधी 9th रैंक
nतनु ताम्रकार, आदर्श स्कूल उचेहरा 10th रैंक
n———–
nकॉमर्स संकाय
nशनवी सिंह राठौर, उमादत्त स्मृति विद्यालय देकहा रीवा 2nd रैंक
nस्नेहा गुप्ता, स्कालर्स होम डालीबाबा सतना 8th रैंक
n———–
nएग्रीकल्चर
nसत्यम साहू, बालक उमा बिरसिंहपुर सतना
n3rd रैंक
n———–
nजीव विज्ञान
nनिकिता अग्रवाल, ड्रीमवेली स्कूल सतना 3rd रैंक
nगौरव त्रिपाठी, उर्मिला आदर्श विद्या मंदिर बाणसागर रीवा 7th रैंक
nकाजल मिश्रा सरस्वती कृष्णागर 9th रैंक
nशुभम प्रजापति, संदीपन स्कूल दुरेहा सतना 10th रैंक
nदिव्यांशी सिंह, मॉडल स्कूल रीवा 10th रैंक
nसुमित तिवारी, सरस्वती स्कूल बैढन सिंगरौली 10th रैंक
n—-
nSidhi–
n
nn
कीर्ति प्रभा मिश्रा गुरुकुल पब्लिक हाई स्कूल सीधी 2nd रैंक 10th, हर्षवर्द्धन सिंह शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एक 4th रैंक, अभिनव मिश्र, उत्कृष्ट क्रमांक 1 4th रैंक , अंजली पांडेय, गणेश स्कूल 4th रैंक, निशा दुबे 6th रैंक विन्ध अकादमी चुरहट, विनय पांडेय 7th रैंक विंध्य अकादमी चुरहट, नियति तिवारी उत्कृष्ट एक 8th रैंक, दीक्षा द्विवेदी रॉयल पब्लिक स्कूल चुरहट 8th रैंक, आर्यन सोनी 9th रैंक उत्कृष्ट एक, स्वाति सिंह 9th रैंक उत्कृष्ट एक, पारुल सिंह पटेल भरतीयम हाई स्कूल निर्माण भवन सीधी 10th रैंक , हंशिका गुप्ता भरतीयम हाई स्कूल निर्माण भवन सीधी 10th रैंक, आस्था तिवारी गांधी विद्यालय 10th रैंक, प्रतीक सिंह उत्कृष्ट विद्यालय एक 10th रैंक, मयंक प्रताप सिंह उत्कृष्ट विद्यालय एक 10th रैंक, श्रिया मिश्रा सरस्वती स्कूल मझूली 10th रैंक, प्रकाश कुमार तिवारी सरस्वती स्कूल रामपुर नैकिन 10th..
n——-
nn
मध्यप्रदेश में नीमच जिला 12वीं में 2 और 10वीं में 6 स्थान पर
nनीमच। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गुरुवार को घोषित किए गए कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में इस साल नीमच जिले का परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर रहा है। शिक्षा विभाग के प्रलय उपाध्याय ने बताया कि नीमच जिले का परीक्षा परिणाम प्रदेश की टॉप सूची में शामिल हुआ है। कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम प्रदेश में 73.13 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। वहीं 10वीं का परीक्षा परिणाम 73.03 प्रतिशत के साथ 6ठे स्थान पर रहा है। उज्जैन संभाग में नीमच जिले का परीक्षा परिणाम 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान पर रहा है।
n—
n
nn
प्रदेश की मेरिट सूची सागर के इन छात्रों ने मारी बाजी
nn
शीतल श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, बरौदिया, 8वें स्थान पर अंसार/राशिद खान, सरस्वती शिशु मंदिर गौरझामर 8वें गीतिमा/राजेश वाजपेयी, शिशु मंदिर देवरी, 8वें निधि/वीरेंद्र अहिरवार, विश्व भारती सागर 5वें स्थान पर ..
n–
nहाईस्कूल में स्टेट लेवल मैरिट में मुरैना जिले के 12 छात्रों ने बनाया स्थान। हायर सेकंडरी की स्टेट लेवल मैरिट में भी अलग-अलग संकाय से सात छात्र शामिल
nn
nn
MP Board 10th Result 2023: Direct Link to Download
nn
MP Board 12th Result 2023: Direct Link to Download
nn
n