Friday, February 7

रीवा। कोरोना के नए वैरीअंट आने के चलते पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रधानमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर पर तैयारियां शुरू करें और लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी करें।

nn

यह निर्देश मिलने के बाद रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने एडवाइजरी जारी की है । जिसमें कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने वाले लोग मास्क लगाकर जाएं। जरूरत पड़ने पर ही भीड़ वाले स्थानों पर जाएं । इसके साथ ही यह भी कहा है कि यदि कोरोनावायरस लक्षण समझ में आते हैं तो तत्काल इसका परीक्षण कराएं।  कलेक्टर ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर रीवा जिले में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक निर्देश भी जारी किए जाएंगे।

Share.
Leave A Reply