रीवा। रीवा-इतवारी आने वाले कुछ दिनो के लिए निरस्त कर दी गई है। इससे इलाज के लिए नागपुर जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। नागपुर के कलमना स्टेशन में रेलवे द्वारा नान इंटरलाकिंग कार्य करवाया जा रहा है जिसके मद्देनजर रीवा से इतवारी के बीच चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11754 दिनांक 7 अगस्त, 10, 12,14, 17 व 19 तथा ट्रेन न. 11753 दिनांक 8 अगस्त, 11, 13, 15, 18, 20 को निरस्त रहेगी। इस तरह इतवारी से रीवा आने वाली ट्रेन न. 11756 13, 15, 16, 18 अगस्त व ट्रेन न. 11755 दिनांक 14 अगस्त, 16, 17, 19 अगस्त को निरस्त रहेगी। इस दौरान ट्रेन में सफर करने वालों को दूसरे माध्यमों का सहारा लेना पड़ेगा। नागपुर में पडऩे वाले कलमना स्टेशन में रेलवे द्वारा कार्य कराया जा रहा है जो आने वाले पन्द्रह दिन तक चल सकता है।