रीवा। डब्ल्यूडब्ल्यूई के चैंपियन रहे द ग्रेड खली का रीवा में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारण बताए हैं। रीवा में देश के विभिन्न हिस्सों के 25 रेसलर को पहुंचना था और प्रतियोगिता का आयोजन कराना था। इस कार्यक्रम का आयोजन द ग्रेड खली की कंपनी करा रही थी।
हाल ही में द ग्रेड खली की बेटी की तबियत अचानक खराब हो गई है। जिसकी वजह से उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। रीवा में इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वालों ने कहा है कि कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण द ग्रेट खली होते लेकिन जब उनका ही आना तय नहीं है इसलिए रेसलिंग प्रतियोगिता भी स्थगित कर दी गई है। अब अगली तारीख तय होगी और उसमें बड़ा आयोजन किया जाएगा।
द ग्रेड खली का रीवा स्थगित, बाद में तय होगा नया कार्यक्रम
देश के विभिन्न हिस्सों के 25 रेसलर को पहुंचना था