Swachchhta Survekshan 2024 : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अब तक नहीं हुआ है। इसमें करीब एक वर्ष की देरी चल रही है। अब किसी भी समय टीम सर्वे के लिए पहुंच सकती है। इनदिनों प्रदेश स्तर पर सभी शहरों को प्रेरित करने के लिए आंतरिक रैंकिंग जारी की जा रही है। अब तक की तैयारियों को लेकर सिटीजन फीडबैक दिलाने की रैंकिंग राज्य स्तर पर जारी की गई है। जिसमें लगातार कई वर्षों से स्वच्छता में नंबर एक पर बने इंदौर शहर ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद रीवा नगर निगम का है। जिसने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर जैसे मेट्रो शहरों को भी पीछे छोड़ दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक दो तरह से लिया जाना है। एक तो पोर्टल पर लोग अपना अभिमत शहर की स्वच्छता को लेकर दे सकते हैं और दूसरा यह कि केन्द्र सरकार की टीम जिसे स्वच्छता सर्वेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह सीधे लोगों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया लेगी। इनदिनों शहर में लोगों के पास फोन भी आ रहे हैं और पूछा जा रहा है कि रीवा शहर में स्वच्छता को लेकर वह कितना संतुष्ट हैं। इसके बाद जब स्वच्छता सर्वे के लिए टीम शहर आएगी तब भी लोगों के बीच पहुंचकर उनसे संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया जानेगी। सर्वे टीम अब किसी भी दिन सीधे पहुंच सकती है, इस कारण नगर निगम की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सर्वे इस बार कुल 12500 अंकों का होगा जिसमें 500 अंक सिटीजन फीडबैक के होंगे।
—- —–
निगम के वालेंटियर्स लोगों को दे रहे समझाइश
नगर निगम के वालेंटियर्स इनदिनों शहर में बाजार से लेकर आवासीय कालोनियों तक लोगों से संपर्क कर रहे हैं। उन्हें स्वच्छता सर्वे के बारे में बता रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं किस तरह के सवाल सिटीजन फीडबैक में उनसे पूछे जा सकते हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि डोरटूडोर कचरा कलेक्शन, सड़क और नालियों की सफाई, सीवर टैंक की सफाई के साथ ही स्वच्छता को लेकर की जाने वाली शिकायत पर नगर निगम कैसी कार्रवाई करता है आदि सवाल पूछे जाएंगे।
————
संभाग के दूसरे शहरों की स्थिति कमजोर
सिटीजन फीडबैक दिलाने के मामले में प्रदेश के टॉप-10 शहरों में रीवा संभाग में केवल नगर निगम रीवा शामिल है। अन्य शहर काफी पीछे हैं। जबकि स्मार्ट सिटी सतना का नगर निगम भी व्यापक तैयारियों के बीच काफी पीछे चल रहा है। इसी तरह सिंगरौली नगर निगम के साथ ही सीधी और मैहर के नगर पालिका एवं अन्य नगर परिषदों का भी परफार्मेंस काफी कमजोर हालत में है। कई नगर परिषद तो रेड जोन में बताए गए हैं।
————-
सिटीजन फीडबैक की ऐसी है स्थिति
शहर—–फीडबैक नंबर
इंदौर—-12255
रीवा—-10056
भोपाल—9794
जबलपुर—7547
देवास—-4186
कटनी—-3553
बीना इटावा—-2927
शाहपुर(बुरहानपुर)–2841
छिंदवाड़ा—-2741
ग्वालियर—2576
————————

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां चल रही हैं। नगर निगम के वालेंटियर्स लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रहे हैं। सिटीजन फीडबैक सर्वे का अहम हिस्सा होता है, इसलिए अपील की जा रही है कि लोग सकारात्मक फीडबैक दें ताकि अच्छी रैंक रीवा को मिल सके।
डॉ. सौरभ सोनवणे, आयुक्त नगर निगम
————

Share.
Leave A Reply