रीवा। जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को सुरक्षित निकालने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम को तीसरे दिन सुबह आठ बजे तक बच्चे  को बाहर निकालने में सफलता हासिल नहीं हो पाई है।

जैसे-जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो रही है वैसे-वैसे मयंक की सलामती को लेकर उम्मीदें भी टूटती जा रही हैं , क्योंकि इतने लंबे समय तक बोरवेल के भीतर रहने पर सकुशल निकाल पाना मुश्किल होने की आशंका है।

पूर्व में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब रेस्क्यू में देरी की वजह से बच्चों को बचाया नहीं जा सका।  गांव एवं आसपास के लोग रात्रि में भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।  रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी समय तक लोगों को उम्मीदें बनी हुई हैं कि बच्चा सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा । मौके पर कलेक्टर प्रतिभा पाल सहित जिले के तमाम बड़े अधिकारी देर रात भी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply