रीवा। रीवा-सिंगरौली रेल लाइन के निर्माण का जायजा लेने के लिए रेलवे के सेंट्रल सर्किल के सीआरएस मनोज अरोरा २९ दिसंबर को निरीक्षण करेंगे। गोविंदगढ़ में किसानों द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन के चलते किसी तरह के तनाव की स्थिति उपत्पन्न नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सतर्कता के निर्देश दिए हैं।

जिला दण्डाधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत रीवा-गोविंदगढ़ नई रेल लाइन परियोजना तथा गोविंदगढ़ स्टेशन के निर्माण स्थल के निरीक्षण के आवागमन में बाधा उत्पन्न कराने वालों को रेल लाइन से 100 मीटर के आसपास रीवा स्टेशन के समीप इस मार्ग में आने वाले ग्रामों बांसा, अमिलकी, अमिरती आदि गांव के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से कानून व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है।

रेलवे निर्माण विरोधी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। कहा गया है कि एक साथ 8 से 10 लोगों का एक समूह के रूप में एकत्र होने, निरीक्षण कार्य के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने, परिवहन एवं निरीक्षण में कोई प्रदर्शन या बाधा उत्पन्न करने, कोई अन्य कार्य या कृत्य जो प्रक्रिया को बाधित करने तथा किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए प्रतिबंधित आदेश जारी किया है। 29 दिसंबर को रेलवे के सुरक्षा कमिश्नर द्वारा रीवा-ललितपुर, सिंगरौली-सीधी रेल लाइन तथा गोविंदगढ़ स्टेशन के कार्यों का निरीक्षण किया जाना है। इस दौरान भू-अधिग्रहित किसानों द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न करने एवं प्रदर्शन तथा कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के मद्देनजर लोकहित में उक्त गतिविधियों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के आदेश जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किये गये हैं।

नौकरी की मांग पर अड़े हैं किसानों के परिवार
गोविंदगढ़ एवं आसपास के किसानों की मांग है कि उनकी भूमि का अधिग्रहण करने के बाद नौकरी देने की बात हुई थी लेकिन अब रेलवे मुकर रहा है। इसलिए मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक महेन्द्र पांडेय ने बताया कि किसानों द्वारा आठवें दिन भूख हड़ताल जारी रही। प्रशासन के लोग आंदोलन समाप्त करने की बात करते हैं लेकिन मांगों को पूरा कराने के संबंध में कोई बात नहीं करते। इसलिए किसान रेलवे के अधिकारियों से भी अपनी बात रखना चाहते हैं। धरना स्थल पर किसान त्रंबकेश्वर पांडे, रणजीत सिंह, आशा सिंह, रामायण शर्मा, रमेश शुक्ला, सुशील सिंह के साथ रईस पांडे, राघवेंद्र मिश्रा, रघु प्रवीण पांडे पन्ना, संजय तिवारी, नीरज शर्मा, रजनीश पांडे, धर्मेंद्र, पंकज त्रिपाठी, माधव दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply