रीवा। हैदराबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में गुढ़ नगर के पांच व्यापारियों की मौत के बाद पूरे कस्बे में मातम पसरा हुआ है। इस हृदय विधायक हादसे ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। गुढ़ नगर में रहने वाले पांच व्यापारी अपनी बकरियों बेचने के लिए हैदराबाद मंडी जा रहे थे। 25 जून को उन्होंने अपना यह सफर घर वालों को अलविदा बोलकर शुरू किया था। 27/28 की दरमियानी रात वे हैदराबाद से थोड़ा पहले पहुंचे तभी उनका ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े गला से लोड एक दूसरे तक से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में सवार गुढ़ नगर पंचायत के पांच व्यापारी काल के गाल में समा गए। वही एक सैकड़ा के लगभग बकरियों के भी मौत हो गई। इस हृदय विदारक हादसे की सूचना जैसे ही परिजनों को पहुंची तो पूरे नगर में मातम छा गया। हादसे में दो परिवारों के चार बेटे कल के गाल में समा गए।
एक परिवार से दो पुत्र मो. जिशन खांन पिता मो. सहवान खांन, मो. इबरान खांन पिता मो. सहवान की मौत हो गई। वही दूसरे परिवार के राजेश चिकवा तथा मनीष चिकवा की मौत हो गई। पांचवा व्यक्ति भी नगर में रहने वाले व्यापारी मो. शब्बीर खांन पिता मो. शफीक खान थे जो हादसे का शिकार होकर काल के गाल में समा गए।
इस घटना के बाद तीनों परिवारों में मातम छा गया। उक्त व्यापारी बकरियों का कारोबार करते थे और यहां से बकरियां खरीद कर उन्हें हैदराबाद में बिक्री किया करते थे। पहले भी कई बार उन्होंने यह सफर तय किया है लेकिन इस बार नियति को कुछ और ही मंजूर था। उनका सफर मंजिल तक पहुंचने से पहले ही समाप्त हो गया।
….
रविवार की रात तक शवों के पहुंचने की संभावना
हैदराबाद में इस भीषण हादसे का शिकार हुए गुढ़ नगर के पांच लोगों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम हुआ है। दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शवों को लेकर रीवा के लिए रवाना हुए हैं। करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय करके परिजन पार्थिव शरीरों को गुढ़ लेकर आएंगे। माना यह जा रहा है कि रविवार की रात या सोमवार की सुबह तक उनके शव रीवा पहुंच सकते हैं जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।