रीवा। पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है कि प्रयागराज में आयोजित किए जाने वाले कुंभ मेले में रीवा के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रधानमंत्री के साथ ही मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कुंभ मेले के आसपास के पर्यटन स्थलों और वहां की संस्कृति के बारे में प्रचार-प्रसार कराए जाने की मांग की गई थी।

जिस पर रेल मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में प्रयागराज के आसपास के पर्यटन स्थलों के बारे में बताया है। इसमें रीवा के किला, जलप्रपातों, ह्वाइट टाइगर सहित अन्य के बारे में बताया गया है। दूर से आने वाले पर्यटक अब प्रयागराज के आसपास के क्षेत्रों में भी भ्रमण कर सकेंगे। रीवा में प्राकृतिक और धार्मिक दोनों पर्यटनों की संभावनाएं हैं।

Share.
Leave A Reply