रीवा। रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में फायरिंग हुई है। केबिन के अंदर गोली चलने के निशान मिले है। आरपीएफ टीम द्वारा इसकी जांच की गई और जांच के बाद जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर जीआरपी थाने में मामला पंजीबद्ध हुआ है। फिलहाल गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना 10 फरवरी की बताई जा रही है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से रीवा आने वाली रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में यह गोली चलने के निशान मिले है। 10 फरवरी को यह ट्रेन जब रीवा आई तो सीडब्लू कर्मचारी कोच की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान उनको कोच में एक छेद मिला जो केबिन के आरपार था। इसकी सूचना तत्काल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

सूचना मिलते ही आरपीएफ का स्टाफ भी पहुंच गया जिसने केबिन में मौजूद उक्त छिद्र की जांच की गई तो उसमें गोली चलने का निशान मिला। किसी व्यक्ति ने केबिन के अंदर फायरिंग की थी जिससे गोली कोच के केबिन से टकराकर दूसरी ओर निकल गई।

आरपीएफ उपनिरीक्षक अरविंद ओझा और कोचिंग डिपो अधिकारी राजेश नंदनवार की जांच में गोली चलने की पुष्टि हुई। रविवार को आरपीएफ उपनिरीक्षक अरविंद ओझा ने शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराई जिस पर धारा 336 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। वहीं जीआरपी पुलिस अब उक्त सीट में यात्रा करने वाले यात्रियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

Share.
Leave A Reply