रीवा। संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है। इसमें देश-दुनिया के लोग शामिल होंगे। प्रयागराज तक पहुंचने के लिए रीवा से गुजरने वाले नेशनल हाइवे अहम हैं। दक्षिण भारत सहित अन्य हिस्सों के लोग रीवा से होकर ही प्रयागराज तक पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षित आवागमन की सुविधा दे पाना बड़ी चुनौती है। नेशनल हाइवे के सोहागी घाटी में सड़क सही नहीं होने की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
यह स्थान पहले से ही दुर्घटना के ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हित है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। महाकुंभ की वजह से हर दिन इस हाइवे से हजारों की संख्या में वाहन गुजरेंगे। ऐसे में सुरक्षित आवागमन की सुविधा देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। यह नेशनल हाइवे बीओटी पर है, जिस पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता है।
ठेका कंपनी की जवाबदेही है कि जहां पर सड़कें खराब हैं वहां पर सुधार कार्य महाकुंभ प्रारंभ होने के पहले कराए जाएं। इसको लेकर बीते कई महीने से स्थानीय लोगों के साथ ही ट्रक एसोसिएशन की ओर से मांग उठाई जा चुकी है। संभागायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं। इसके पहले सोहागी में हुई दुर्घटनाओं के चलते प्रशासन ने कार्ययोजना भी बनाई थी लेकिन उस पर कोई खास अमल नहीं हो सका है। अब जब बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही शुरू होना है, ऐसे में सोहागी घाटी में सुरक्षा के इंतजाम कराए जाने की मांग उठाई गई है।
– ब्लिंकर चोरी होने के बाद दोबारा नहीं लगाया
सोहागी घाटी में वाहनों को आगे बढऩे के संकेत देने के लिए डिवाइडर में ब्लिंकर लगाए गए थे। करीब दो वर्ष पहले ही यह सभी चोरी हो चुके हैं। पहले लाइट चोरी हुई और बाद में जिन खंभों में लगाई गई थी, वह खंभे भी गायब हो गए। इनदिनों कोहरे का मौसम है, जिसकी वजह से कई बार दृष्यता काफी कम होने की वजह से संकेतक और सिग्नल लाइट सहायक होते हैं। ब्लिंकर चोरी होने की वजह से वाहन चालकों को अनुमान के हिसाब से वाहन चलाना पड़ता है।
– जहां मरम्मत कराई, वहां फिर उखडऩे लगी
कुछ समय पहले ही सोहागी घाटी में गड्ढों की मरम्मत कराई गई है। भारी वाहनों की वजह से यहां की सड़कें फिर से उखडऩे लगी हैं। कई जगह पैच लगाए गए लेकिन वाहनों का वजह इतना अधिक होता है कि टायर के दबाव की वजह से कई स्थानों पर सड़क का हिस्सा दब गया है। ऐसी स्थिति पहले भी बनती रही है। जिसे सुधारा गया था। बीते महीने संभागायुक्त ने भी अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया था कि महाकुंभ के पहले हाइवे की सड़कें बेहतर रहें। खासतौर पर सोहागी पहाड़ पर विशेष फोकस रखने के लिए कहा था।
– संयुक्त टीमें करेंगी पेट्रोलिंग
महाकुंभ की अवधि में संयुक्त टीमों का गठन किया जा रहा है। यह सोहागी के साथ ही हाइवे के अन्य हिस्सों में भी भ्रमण करेंगी। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता का प्रयास होगा। घाटी प्रारंभ होने के दोनों छोर में रात्रि के समय वाहन चालकों को रोककर समझाइश दी जाएगी। पुलिस ने कहा है कि उनके लिए चाय की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि वह आगे एकाग्र होकर वाहन चलाएं।
—
महाकुंभ में टोल टैक्स स्थगित करने की मांग
महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही की संभावना के बीच नेशनल हाइवे में लगने वाले टोल टैक्स को स्थगित करने की मांग उठाई गई है। क्षेत्रीय विकास संगठन के अध्यक्ष मानवेन्द्र द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज मार्ग के सभी टोल टैक्स स्थगित कर दिए हैं। इसलिए मध्यप्रदेश सरकार भी लोगों की आस्था को देखते हुए ४५ दिन के लिए टोल टैक्स स्थगित रखने की व्यवस्था बनाए।
——-