UPSC Result All India Ranking
रीवा
। संघ लोक सेवा आयोग की वर्ष 2024 की परीक्षा में रीवा जिले के पुरैना(जवा) निवासी रोमिल द्विवेदी ने 27वीं रैंक हासिल की है। इसके पहले भी वर्ष 2022 की परीक्षा में 364वीं रैंक हासिल कर वह उत्तीर्ण हो चुके हैं। अब फिर से अच्छे रैंक के साथ परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। रोमिल के पिता केके द्विवेदी सहकारिता विभाग भोपाल में संयुक्त आयुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी मां आशा द्विवेदी गृहणी हैं जो भोपाल में ही रहती हैं। रोमिल के चाचा प्रकाश द्विवेदी पटवारी प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य हैं। परिवार के अधिकांश लोग सरकारी सेवाओं में हैं। रोमिल के दादा भी शिक्षक रहे हैं।

उदयपुर में दे रहे हैं सेवाएं
रोमिल द्विवेदी वर्ष 2022 में यूपीएससी की परीक्षा पास कर इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में चयनित हुए हैं। वर्तमान में वह उदयपुर में सेवाएं दे रहे हैं। अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं मिलने के चलते वह लगातार तैयारी कर रहे थे। ट्रेनिक के दौरान ही परीक्षा में बैठे और सफलता हासिल की।
——
रीवा में ही प्रारंभिक पढ़ाई की
प्रारंभिक पढ़ाई रोमिल द्विवेदी की रीवा में ही हुई। यहां सैनिक शिशु निकेतन से प्राथमिक शिक्षा ली, इसके बाद बालभारती स्कूल और हायर सेकंडरी की पढ़ाई भोपाल के डीपीएस स्कूल से पूरी की। मैनिट से बीटेक करने के बाद आईआईएम से एमबीए किया। इसके बाद प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में सेवाएं दी। वर्ष 2022 में यूपीएससी की परीक्षा में 364वीं रैंक मिला और अब वर्ष 2024 की परीक्षा में 27वीं रैंक प्राप्त हुई है।

Share.
Leave A Reply