Ravi Teja RT 75 : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने उगादी के अवसर पर अपनी नई फिल्म का भी एलान किया था। उनकी 75वीं फिल्म का अस्थाई नाम आरटी75 है। इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों के बीच भरपूर उत्साह है और वे इससे जुड़ी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर नई दिलचस्प जानकारी का खुलासा हो गया है, जो इसकी अभिनेत्री के बारे में है।

रवि के किरदार का खुलासा
रवि तेजा अपनी 75वीं फिल्म में लक्ष्मण भेरी की भूमिका निभाएंगे। इसका निर्देशन समाजवरगमन के लेखक भानु भोगवरपु करेंगे। भानु भोगवरपु इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। फिल्म के एलान के साथ इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें अभिनेता के किरदार के बारे में जानकारी दी गई थी कि उनके किरदार का नाम लक्ष्मण भेरी होगा।

दूसरी बार साथ काम करेंगे श्रीलीला-रवि तेजा
अब फिल्मी गलियारों में फिल्म को लेकर नई चर्चाएं हो रही हैं। ऐसा लगता है कि फिल्म में मुख्य नायिका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को चुन लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार रवि तेजा अपनी नई फिल्म में अभिनेत्री श्रीलीला के साथ रोमांस करेंगे। इससे पहले रवि तेजा और श्रीलीला दोनों ने 2022 की एक्शन एंटरटेनर ‘धमाका’ में ‘पल्सर बाइक’ में साथ नजर आए थे। अब आरटी 75 में दोनों दूसरी बार साथ काम करेंगे। हालांकि, इस खबर को लेकर आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
समाजवरागमना और गीतांजलि मल्ली वचिंडी के लेखक भानु भोगवरपु ‘आरटी 75’ के साथ निर्देशन में अपना पहला कदम रख रहे हैं। भीम्स सेसिरोलेओ संगीत तैयार कर रहे हैं। वहीं, सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा बैनर श्रीकारा स्टूडियो बैनर के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म जून के आखिरी हफ्ते में फ्लोर पर आएगी और अगले साल जनवरी में संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share.
Leave A Reply