रीवा। शहर के बायपास में रतहरा के पास कुछ लोग वाहनों से दस्तावेजों की जांच के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम वैशाली जैन ने पुलिस की टीम के साथ दबिश दी। मौके पर लोग वाहनों से वसूली करते पाए गए। जैसे ही एसडीएम ने पूछताछ शुरू की वहां पर मौजूद वसूलीकर्ता भागने लगे। इसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में भी था।

वहां पर मौजूद वाहन चालकों ने एसडीएम को बताया कि आरटीओ विभाग के अधिकारी बनकर वह वसूली कर रहे थे। इसके पहले भी वह कई बार इस तरह से वसूली कर चुके हैं। मौके पर एसडीएम ने वसूली की पर्चियां भी जब्त कराई हैं। चार व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसमें नरेन्द्र द्विवेदी और प्रदीप मिश्रा नाम के दो लोग भी शामिल थे। अन्य की भी तस्दीक की जा रही है।

कई ट्रक चालकों ने कहा है कि यह आरटीओ कार्यालय से जुड़े लोग हैं जो अधिकारियों के साथ भी देखे जाते हैं। इसके अलावा हाइवे में भी कई जगह पर जांच के नाम पर वसूली की जा रही है। रीवा-सीधी मार्ग में मोहनिया टनल के पास और खाम्हा टोल प्लाजा के पास भी ये लोग वाहन रोकते हैं। शहडोल मार्ग में सिलपरा, कुठुलिया और गोविंदगढ़ में इनके कई ठिकाने हैं। एसडीएम ने कहा है कि हुजूर क्षेत्र में लगातार इस तरह से औचक निरीक्षण किया जाएगा और कार्रवाई होगी।

Share.
Leave A Reply