मऊगंज.  जिले के लौर थाने के इटहा गांव के पूर्व सरपंच लालता प्रसाद पटेल की मंगलवार की रात पलिया गांव के समीप हाइवे पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हाइवे को जाम कर दिया। मंगलवार रात करीब दस बजे हुई इस घटना के बाद परिजनों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर हाइवे जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद रात करीब 12 बजे जाम खुल सका। शव का पोस्टमार्टम संजय गांधी अस्पताल में किया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और उसकी वीडियोग्राफी भी की गई। प्रारंभिक जांच में सड़क हादसे के साक्ष्य मिले हैं, लेकिन मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

——————–

 

Share.
Leave A Reply