मध्य प्रदेश के गैर भाजपा कांग्रेस के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार पर अवैध वसूली करने का आरोप सामने आया है। प्रथम दृष्टया जांच में यह आरोप सही पाया गया है । जिसके चलते पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह शिकायत विधायक के क्षेत्र में ही दवा की दुकान चलाने वाले एक व्यापारी की ओर से की गई थी। उनका कहना था कि विधायक डोडियार लगातार परेशान कर रहे थे और उसके बदले एक करोड़ रुपए की अवैध वसूली की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय आदिवासी पार्टी के एमएलए पर 323, 294, 506, 327, 384, 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। मामला एक करोड़ की कथित अवैध वसूली की शिकायत का बताया जा रहा है।