Thursday, September 19

रीवा। सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra )  पर सांसद निधि में नियमों के विपरीत काम करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाया है कि बीते दस वर्षों में करीब 50 करोड़ रुपए सांसद निधि के रूप प्राप्त हुए।

अधिकांश जगह से ऐसे मामले आए हैं जहां पर कमीशन देकर काम देने का उल्लेख है। वाटर टैकर के नाम पर 7 करोड़ 93 लाख, यात्री प्रतीक्षालय 3.26 करोड़, सोलर स्ट्रीट लाईट 1.68 करोड, बाउड्रीबाल, ग्रेवल रोड सहित अन्य स्वीकृत कार्य 32.90 करोड़ से कराए गए हैं। अधिकांश कार्य गुणवत्ताहीन हैं, इनकी शिकायतों कई जगह हुईं पर सत्ता दल का होने की वजह से जांच नहीं कराई गई।

यह भी आरोप लगाया गया है कि सांसद के बेटे एवं परिवार के दूसरे लोगों की संपत्ति की जांच कराई जाना चाहिए, क्योंकि सांसद निधि का इनके द्वारा भी दुरुपयोग किया गया है। कई बेयर हाउस और नई दिल्ली में प्रापर्टी खरीदी गई है। प्रमोद शर्मा ने कहा कि हर कार्य में बिन्दुवार दस्तावेजों के साथ लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इन आरोपों पर सांसद जनार्दन मिश्रा का भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Share.
Leave A Reply