सतना। पथरहटा टोल नाका में सरिया से लदा ट्राला स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को ठोकर मारते हुए उसी गाड़ी के ऊपर पलट गया। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगो की हुई मौत। 6 वर्षीय मासूम बच्ची बची सुरक्षित। टोल नाका का बंद रास्ता बना हादसे की वजह।
जिगनहट से मैहर तक बन कर तैयार हुआ रामपथगमन मार्ग लगातार सड़क हादसों की वजह बना हुआ है। आज दोपहर के वक्त नवोदय विद्यालय छत्तीशगढ़ में पदस्त शिक्षक अपने परिवार के साथ अतर्रा से छत्तीसगढ़ जा रहे थे।
इस दौरान उंचेहरा मैहर मार्ग के मध्य पथरहटा टोल नाका में तेज रफ्तार के साथ सरिया से ट्राला ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को ठोकर मारते हुए उसी गाड़ी के ऊपर पल्टा जिस वजह से गाड़ी हुई चकनाचूर। इस हादसे में कुलदीप द्विवेदी पिता रामप्रताप उम्र 38 वर्ष, रुची दुवेदी पति कुलदीप दुवेदी उम्र 34 वर्ष, गोपाल दुवेदी पिता कुलदीप दुवेदी उम्र 10 वर्ष की मौके पर हुई मौत। 5 वर्षीय मासूम बच्ची सिर्फ बची सुरक्षित।
पुलिस व स्थानीय निवासियों की मदद से मृतकों का शव गाड़ी से बाहर निकाला गया।
5 वर्षीय मासूम बच्ची का उंचेहरा अस्पताल में चल रहा है इलाज।