Friday, February 7

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी में एक बड़ी घटना सामने आई है। सुबह स्कूलों बच्चों को लेकर जा रही बस में अचानक आग भड़क उठी। जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। राहत की बात यह रही कि कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी मिली है कि सीधी-कमर्जी मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने एसआईटी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे बड़ी आग ने ऐसा रूप धारण किया कि बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। यह नजारा देख आसपास के लोग इक_ा हुए और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जिस वक्त बस में आग लगी तो 8-10 बच्चे उसमें सवार थे गनीमत रही कि समय रहते बच्चे बाहर निकाल गए।

सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र पुलिस लाइन में बीच सड़क पर चलते वक्त अचानक इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते एसआईटी पब्लिक स्कूल की बस में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी बस चलकर खाक हो गई । आनन-फानन में पहुंचे पुलिस और दमकल अमले ने अग पर काबू पाते हुए बस की आग बुझाई। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है। सीधी कमर्जी मार्ग काफी देर तक बाधित रहा।

– आसपास का क्षेत्र भी आगजनी से बचा
जिस स्थान पर आग बस में लगी, वहां पर आसपास भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। पुलिस लाइन भी है। यदि आग बस के बाहर किसी मकान या अन्य स्थान पर लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। शहर के बीच का स्थान होने की वजह से फायर ब्रिगेड का अमला समय पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।

बसों के फिटनेस पर ध्यान नहीं
यात्री बसों के फिटनेस को लेकर इनके मालिकों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। साथ ही आरटीओ की भी जवाबदेही है कि वह समय-समय पर वाहनों की जांच कराए और जो तकनीकी रूप से खराब हैं उन्हें सार्वजनिक उपयोग के लिए प्रतिबंधित किया जाए। आरटीओ का अमला अपनी चाल पर ही चलता है, आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं उसके बाद फिटनेस निरस्त की जाती है।

Share.
Leave A Reply