Friday, February 7

रीवा। त्योंथर के एसडीएम कार्यालय में दोपहर उस समय बवाल हो गया। जब एसडीएम ने एक अधिवक्ता के साथ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी कर दी। जिसके चलते विवाद हो गया। पहले अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम और एसडीएम राजेश जैन के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद अन्य अधिवक्ता भी आ गए और दोनों पक्षों ने अपने तर्क दिए। इस दौरान भी कहा सुनी की स्थिति बनती रही।

एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच हुए इस विवाद की वजह से एसडीएम कोर्ट का भी काम काफी देर तक ठप रहा और बड़ी संख्या में पक्षकार भी वहां पर पहुंच गए। बढ़ती भीड़ के चलते कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने ही मामले को संभाला और दोनों पक्षों का शांत कराया।

अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम का कहना है कि उनके एक प्रकरण की सुनवाई थी। जैसे ही दोपहर करीब दो बजे वह पहुंचे, एसडीएम उन पर चिल्लाने लगे कि सुबह 12 बजे से बैठा हूं अब तक नहीं आए। इस कारण अब अगली पेशी में सुनवाई होगी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जिस पर अधिवक्ता का कहना है कि उनके साथ ही सभी अधिवक्ताओं के लिए भी सामूहिक रूप से अपशब्दों का प्रयोग किया गया है।

इस दौरान विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है। अधिवक्ताओं का कहना है कि पहले एसडीएम ही वीडियो बना रहे थे इस कारण दूसरे पक्ष ने भी वीडियो बनाया है। वहीं एसडीएम यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वीडियो बंद करो। अधिवक्ता का यह भी कहना है कि उनके जिस मामले की सुनवाई थी, उस पर लगातार सुनवाई को आगे बढ़ाकर टरकाने का काम एसडीएम द्वारा किया जा रहा है। इसी के चलते उन्होंने कहा था कि लगातार सुनवाई आगे बढ़ाने से मामला प्रभावित होगा। इसी दौरान विवाद हो गया।

वकीलों ने की बैठक, करेंगे प्रदर्शन
विवाद के बाद अधिवक्ता संघ की बैठक आयोजित की गई। जहां पर इस मुद्दे को रखा गया। कई अधिवक्ताओं ने राजेन्द्र गौतम के पक्ष में बातें कही और कहा कि लगातार अधिवक्ताओं के साथ गलत तरीके बर्ताव एसडीएम द्वारा किया जाता है। इस बैठक में तय किया गया है कि त्योंथर में सबसे वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम ही हैं। यह मामला उनका खुद का है इस कारण स्थानीय स्तर पर किसी से मांग नहीं की जाएगी। बल्कि रीवा पहुंचकर संभागायुक्त एवं कलेक्टर को ज्ञापन देकर संबंधित एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी।

एसडीएम ने भी शासन को भेजी जानकारी
एक ओर घटना के बाद वकीलों ने विरोध प्रदर्शन के लिए रणनीति तैयार की, वहीं एसडीएम राजेश जैन ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर को दी है। साथ ही शासन को भी लिखित सूचना भेजी है कि उनके कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया है। जिस प्रकरण को लेकर विवाद की शुरुआत हुई है, उसके स्टेटस के बारे में भी जानकारी दी है।

एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ता राजेन्द्र गौतम गए थे। जहां पर एसडीएम ने उनके साथ ही गलत तरीके से बर्ताव किया और अभद्र टिप्पणी की है। इसकी जानकारी अधिवक्ताओं के माध्यम से मिली है। हम सबने बैठक कर तय किया है कि ऐसे बर्ताव पर कार्रवाई की मांग उठाएंगे। इसलिए रीवा पहुंचकर संभागायुक्त और कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। यदि वहां से सही कार्रवाई नहीं होती तो आगे की रणनीति तय करेंगे।
राजबहादुर सिंह, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ त्योंथर
—-
….

कोर्ट में सुनवाई के लिए बैठा था, उसी दौरान अधिवक्ता आए जिनसे हमने इतना कहा कि देर हो गई है, दूसरे प्रकरणों की सुनवाई होनी है। इतने में वह नाराज हो गए और अन्य अधिवक्ताओं को बुलाकर लाए और चिल्लाने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पक्षकार भी मौजूद थे। पूरा काम प्रभावित हुआ। पक्ष रखने के लिए समय देने को मैं तैयार था लेकिन वह दबाव बनाकर अपने पक्ष में काम कराने का प्रयास कर रहे थे। न्याय की कुर्सी पर बैठकर हम एकपक्षीय काम नहीं कर सकते। घटना की जानकारी कलेक्टर और शासन को भेज दी है।
संजय जैन, एसडीएम त्योंथर

Share.
Leave A Reply