Thursday, September 19

रीवा जिले के चुनावी महासंग्राम में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रीवा संसदीय क्षेत्र का चुनाव भाजपा के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस की नीलम मिश्रा के बीच हो रहा है।

लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है रीवा संसदीय क्षेत्र का चुनाव अत्यंत रोचक होता दिखाई दे रहा है।

चुनाव के लिए चंद दिनों का फासला बाकी है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को कांटे की टक्कर दे रहीं नीलम मिश्रा के पति विधायक अभय मिश्रा का स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बताया जा रहा है कि अभय मिश्रा का शूगर लेवल 600 से ऊपर हो चुका है। ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है और चक्कर भी आ रहे हैं। ऐसे में चुनावी मैदान में रहकर काम करना काफी मुश्किल हो सकता है।

 

रीवा संसदीय क्षेत्र में अभी तक जो कयास लगाए जा रहे थे उसमें भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने का यदि कोई माद्दा रखता है तो वह है कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा हैं जिनके पीछे सेमरिया विधायक अभय मिश्रा अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

 

यदि हम चर्चाओं की बात करें तो रीवा संसदीय क्षेत्र का चुनाव कहने को तो जनार्दन वर्सेस नीलम मिश्रा है लेकिन हकीकत में यह चुनाव उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और विधायक अभय मिश्रा के बीच हो रहा है। इस चुनाव में दोनों की अपनी अपनी साख दांव पर लगी हुई है।

चुनावी विसात में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने है या फिर यूं कहे कि राजेंद्र शुक्ला और अभय मिश्रा आमने-सामने है और ऐसे में चुनाव के सारे अनुमान फेल हो रहे कोई किसी के जीत का दवा निश्चित तौर पर नहीं कर सकता ऐसे में सिमरिया विधायक अभय मिश्रा के स्वास्थ्य में आई खराबी चुनाव में काफी असर डाल सकती है।

अब यह किस तरह का असर होगा यह तो आने वाला परिणाम ही बताएगा।

Share.
Leave A Reply