शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के लालपुर में कोयला लोड ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जयसवाल ने बताया कि अनूपपुर से कोयला लोड कर ट्रेलर शहडोल की ओर जा रहा था, इसी दौरान लालपुर के समीप क्रशर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दिया।
ऑटो में सवार दो महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं चार लोगों को गंभीर चोट आने पर पुलिस अपने वाहन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां दो और घायलों की मौत हो गई।
इस हादसे में बिट्टू, रिया, रोशनी और ममता की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि ऑटो में शहडोल से धनपुरी की तरफ जा रही थी। जिसमें सवार नेमचंद पिता हरीशंकर 35 वर्ष, रोशनी पति मज्जू साकेत 40 वर्ष, कुंज बिहारी त्रिपाठी 30 वर्ष सभी निवासी धनपुरी सहित अन्य लोग वाहन में सवार थे।
पुलिस घटना पर मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ट्रक में कोयला लोड था, जो अनूपपुर के रामनगर से लोड कर रीवा की ओर जाना बताया जा रहा है। ट्रक में कोयला संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे। हादसे के बाद बुढ़ार के कोयला कारोबारी घटना स्थल पहुंच गए थे।