Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan: सुहाना खान के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। जिस पर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में सुहाना खान ने एक पोस्ट किया है उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए इंटरनेट पर अपने ब्रेकअप अनाउंस कर दिया है।
फैंस उनके पोस्ट को देखकर हैरान रह गए हैं। वह जानना चाह रहे हैं कि आखिर कैसे और क्यों सुहाना का ब्रेकअप हुआ है।
सवाल है कि, शाहरुख खान की बेटी का दिल किसने तोड़ा है? बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सुहाना खान ने एक साबुन का ऐड किया है। उस ऐड के वीडियो को शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, “मेरे पास एक न्यूज है। मैंने ब्रेकअप कर लिया है…अपने साबुन से।” जिस साबुन की सुहाना खान ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं ये ऐड वीडियो उसी का है और एक समय था इस साबुन के ब्रांड एम्बेसडर कभी शाहरुख खान भी रहे हैं।
![Suhana khan](https://www.satyagatha.com/wp-content/uploads/2024/05/GLJAcL9asAAduY0-240x300.webp)
सुहाना के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी ने भी कमेंट किया है, इसमें सुहाना खान के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्या नंदा की मां और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने भी कमेंट किया है। उन्होंने पिंक रिबन वाला इमोजी पोस्ट किया है। श्वेता नंदा के कमेंट के बाद यूजर्स भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा,”अरे सासु मां ने भी कमेंट कर दिया।” दूसरे ने लिखा, “क्या अमिताभ बच्चन सुहाना खान से अपने नाती का रिश्ता नहीं कराना चाहते?” तीसरे ने लिखा, “सुहाना जल्द बनेंगी श्वेता नंदा की बहू।” एक अन्य ने लिखा,”सुहाना खान का अगस्त्य नंदा से ब्रेकअप हो गया है?” ऐसे कई रिएक्शन यूजर्स दे रहे हैं।