भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा को बड़ी जीत मिलने के बाद नेतृत्व परिवर्तन भी किया गया है। शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को जगह मिली है। मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के बड़े नेताओं का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इन सबके बीच स्वागत के लिए लगाए गए पोस्टर और कट आउट में शिवराज सिंह चौहान को जगह नहीं मिली है। इस तरह से यह कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश की राजनीति में अब शिवराज सिंह चौहान का स्थान नहीं है।
लगातार शिवराज भी अलग अलग बयान देकर राष्ट्रीय नेतृत्व को चुनौतियां भी दे रहे हैं। इस कारण नेतृत्व के भी निशाने पर हैं। प्रदेश में भी उनके खिलाफ भाजपा के भीतर बड़ी लाबी तैयार हो गई है।
मध्यप्रदेश : नए दौर की भाजपा में शिवराज सिंह चौहान को जगह नहीं
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का कार्यकाल शुरू