Haryana election Result 2024 : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना के दिन शुरुआती रुझानों को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। एक्जिट पोल के अनुसार शुरुआत में कांग्रेस पार्टी हरियाणा में स्पष्ट बहुमत की ओर नजर आ रही थी। कुछ देर के बाद आंकड़ों में तेजी से बदलाव हुआ है और भाजपा ने बढ़त बना ली है। चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं टीवी चैनलों ने सुबह से ही कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत दिए थे। भाजपा के खेमे में मायूषी थी, वहीं अब कांग्रेस के खेमे में चिंता बढ़ गई है। सीटों को लेकर चाहे भले ही भाजपा आगे बढ़ती नजर आ रही है लेकिन वोट शेयर के मामले में कांग्रेस करीब तीन प्रतिशत से अधिक दिख रही है।
इस पर कांग्रेस के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि शुरुआती रुझान में चाहे भाजपा को बहुमत बताया जा रहा हो लेकिन सरकार कांग्रेस की बनेगी। हुड्डा ने कहा कि प्रदेशभर से उन्हें सूचनाएं मिल रही हैं कि कांग्रेस के प्रत्याशी अच्छी स्थिति में हैं।
—
https://results.eci.gov.in/AcResultGenOct2024/partywiseresult-S07.htm