रीवा। मऊगंज जिले के सीतापुर सर्किल के चौरापहाड़ गांव में एक तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। यहां गांव में सुबह स्थानीय लोगों ने महुआ के एक पेड़ पर तेंदुए को चढ़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। करीब चार घंटे की निगरानी के बाद दोपहर करीब एक बजे वह नीचे उतरा तो जरूर लेकिन जैसे ही नीचे आया वह लडख़ड़ा रहा था और वहीं पर खड़ा हो गया। काफी देर के बाद वह पेड़ के नीचे ही गिर गया।

पहले तो उसके उठने का इंतजार किया जाता रहा लेकिन जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो वन विभाग के कर्मी नजदीक गए और देखा कि वह मृत हो चुका था। इसकी सूचना महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदपुर के विशेषज्ञों को दी गई। मौके पर पहुंचे विशेषज्ञों ने पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन क्षेत्र में पानी की उपलब्धता हर जगह नहीं है, हो सकता है कि पानी की तलाश में वह भटक रहा था तो उसकी कमी के चलते मौत हो गई हो। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह 6-8 माह का नर अवयस्क तेंदुआ था। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की मौजूगदी में निर्धारित प्रोटोकाल के तहत शवदाह कराया गया।

मऊगंज परिक्षेत्र में तेंदुआ पेड़ पर चढ़े होने की सूचना ग्रामीणों ने दी थी। मौके पर अमला पहुंचा था। जिसे नीचे उतारा गया लेकिन वह अस्वस्थ था और लडख़ड़ाकर गिर गया, जिससे मौत हो गई। मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।
अनुपम शर्मा, डीएफओ मऊगंज
——————-

Share.
Leave A Reply