Loksabha election Sidhi : कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने सीधी जिला मुख्यालय में अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान उन्होंने भीड़ के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने सीधी, सिंगरौली के साथ ही ब्योहारी से भी अपने समर्थकों को बुलाया था।

सीधी संसदीय क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार पूजनराम साकेत, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार तिवारी, ज्ञानी जायसवाल सहित अन्य ने भी नामांकन पत्र जमा कराया है।