मंडला. नैनपुर की ग्राम पंचायत भैंसवाही में गौवंश वध का लंबे समय अवैध कारोबार चल रहा था। गौवंश तस्करी की शिकायतों के बाद पुलिस टीम ने यहां दबिश देकर कार्रवाइ्र की। इस दौरान गांव के 11 घरों में गौवंश के अवशेष मिले हैं। गौवंश वध करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 11 लोागोंं पर मामला दर्ज किया गया है।
सभी 11 आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाया गया, जो गांव की सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करते हुए गौवंश वध की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। एसडीओपी नैनपुर नेहा पच्चसिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेव सिंह मुजालदा ने थाना नैनपुर की पुलिस टीम के साथ ग्राम भैसवाही में दबिश दी गई। दबिश के दौरान ग्राम भैसवाही में 11 घर ऐसे मिले जहां पर गौवंश व उनके अवशेष मिले, जिन्हें जब्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा सभी 11 आरोपियों के विरूद्ध थाना नैनपुर में मामला दर्ज किया गया।
इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार की है, जिससे पूछताछ जारी हैं। शेष अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है, जिनकी तालाश जारी है। इन आरोपियों घरों के आसपास खेतों व तबेले में लगभग 150 की संख्या में जीवित गौवंश मिले थे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मुक्त कराया गया एवं 85 पशुओं को प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित गौशाला पहुंचाया है।
गांव में पुलिस बल तैनात, घरों पर चला बुलडोजर
राजस्व विभाग ने रिकार्ड की पड़ताल की तो सभी घर सरकारी भूमि पर मिले। भैंसवाही के सभी 11 घरों में राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित कार्यवाही की गई। ग्राम भैसवाही में कार्रवाई के दौरान देर रात एसपी, एएसपी सहित जिले का पुलिस बल मौजूद रहा।
भैंसवाही ग्राम में पुलिस को अवैध रूप से गौंवंश लाकर उनके वध करने की आशंका होने की जानकारी मिली थी। पुलिस सर्चिंग में 11 लोगों के यहां गौवंश के अवशेष मिले हैं सभी 11 के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रहे हैं।
रजत सकलेचा, पुलिस अधीक्षक, मंडला